Jalholas2023
Civics Latest News

एमबीएमसी का वर्षगांठ समारोह ‘जल्लोष 2023’ सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्साह के साथ संपन्न

Bhayandar: 28 फरवरी 2023 को मीरा भायंदर महानगर पालिका की वर्षगांठ के अवसर पर आयुक्त एवं प्रशासक दिलीप ढोले के निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम जल्लोष 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की योजना उपायुक्त (मुख्यालय) मारुति गायकवाड़ और सामाजिक विकास अधिकारी दीपाली पोवार ने बनाई थी। उस अवसर पर आयुक्त ने मनपा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी वर्षगांठ पर बधाई दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त संभाजी पानीपटे, अपर आयुक्त अनिकेत मनोरकर, उपायुक्त संजय शिंदे, उपायुक्त रवि पवार, उपायुक्त कल्पिता पिंपले, नगर अभियंता दीपक खम्बित, पालिका के प्रमुख, अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

जल्लोष 2023 सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न लोक गीत, भक्ति गीत, कोली नृत्य, कोली गीत, लावणी आदि का आयोजन किया गया था। इन सभी सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन कार्यक्रमों में महानगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। आयुक्त ने सभी की सराहना की क्योंकि सभी कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हुए। आयुक्त ने राय व्यक्त की कि मनपा का वार्षिकोत्सव इसी तरह मनाया जाना चाहिए। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त (जनसंपर्क) संजय शिंदे, जनसम्पर्क अधिकारी राजकुमार घरात, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र कांबले सहित समस्त जनसंपर्क विभाग ने आयुक्त के मनपा में दो वर्ष पुरे करने पर एक फिल्म प्रस्तुत कर आयुक्त के दो साल के कामकाज को प्रस्तुत किया।

उनके 2 साल के परफॉरमेंस में उन्होंने अच्छा काम किया और महानगर पालिका का स्तर ऊंचा किया, फिल्म में यही दिखाने की कोशिश की गयी। वहीं, कार्यक्रम की अच्छी योजना बनाने और प्रबंधन के लिए उपायुक्त (मुख्यालय) मारुति गायकवाड़ और सामाजिक विकास अधिकारी दीपाली पोवार को आयुक्त एवं प्रशासक दिलीप ढोले द्वारा विशेष सम्मान दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *