Civics Latest News

मनपा की पहल पर विकलांग बच्चों की माँओं का किया गया सम्मान

Mira Road: मीरा भायंदर महानगर पालिका की महिला एवं बाल कल्याण समिति (Woman & Child Welfare Committee) द्वारा 15 विकलांग बच्चों की माँओं का सम्मान किया गया। यह सम्मान उन माँओं को दिया गया, जिन्होंने उनकी देखभाल और पालन-पोषण करते हुए उन्हें प्रतिस्पर्धा की दुनिया में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया. महानगर पालिका ने शुक्रवार को मीरा रोड के रामदेव पार्क क्षेत्र में मनपा के धम्म सम्राट अशोक बुद्ध विहार व विपश्यना केंद्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया.

मीरा भायंदर महानगर पालिका की महिला एवं बाल कल्याण समिति (Woman & Child Welfare Committee) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर दिव्यांग बच्चों (Handicapped Children) की माताओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विकलांग बच्चों और उनके माता-पिता के लिए सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम भी रखा गया। विधायक गीता जैन (MLA Geeta Jain) व आयुक्त दिलीप ढोले (Dilip Dhole) ने दिव्यांग बच्चों की माताओं को बैज व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त कल्पिता पिंपले, ऑडिटर मंजिरी डिमेलो, विधि अधिकारी साई वडके, सिस्टम मैनेजर मनस्वी म्हात्रे, सहायक आयुक्त कविता बोरकर, प्रियंका भोंसले, कंचन गायकवाड़ आदि सहित कई अधिकारी व पूर्व नगरसेवक उपस्थित थे.

इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने विशेष बच्चे की माँ के रूप में की जाने वाली देखभाल, बच्चों के लिए प्रयास करने में आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों की चर्चा करते हुए यह महसूस किया कि विकलांग माताओं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बच्चे का सर्वांगीण विकास आदि। विकलांग बच्चों की माताओं ने भी पालिका की ओर से मिले सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विकलांग बच्चों के विकास के लिए महानगर पालिका की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों की जानकारी दी गई।

महिला एवं बाल कल्याण विभाग करता क्या है

मनपा के महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने अब तक महिलाओं के लिए विभिन्न उपायों को लागू किया है। खुद इंदिरा गांधी अस्पताल में महिलाओं के लिए मैमोग्राफी मशीन उपलब्ध करा कर दी गई है। उक्त मैमोग्राफी मशीन के माध्यम से डॉक्टर की उचित सलाह के अनुसार महिलाओं की स्तन कैंसर की जांच संभव हो पाई है, ऐसी जानकारी कमिश्नर दिलीप ढोले ने दी। उक्त महिला भवन का निर्माण महिलाओं को सशक्त बनाने व उन्हें स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

तत्पश्चात बताया गया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका उद्देश्य क्लॉथ बैग मेकिंग, मेहंदी और नेल आर्ट ट्रेनिंग, फैशन डिज़ाइनिंग, ड्राइविंग, बेसिक कंप्यूटर टैली ट्रेनिंग, जूडो कराटे प्रशिक्षण, MS-CIT ट्रेनिंग, वेब डिज़ाइनिंग और योगा ट्रेनिंग आदि जैसे 9 प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है। उक्त प्रशिक्षण में अधिक से अधिक ट्रेनिंग लेने के लिए आयुक्त एवं प्रशासक दिलीप ढोले ने सभी महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करने की अपील की।

One Reply to “मनपा की पहल पर विकलांग बच्चों की माँओं का किया गया सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *