मुंबई शहर और उपनगरों के कुछ इलाकों में 24 मार्च को २४ घंटे पानी की सप्लाई (Water Supply) नहीं हो पायेगी, वहीँ नवी मुंबई और मीरा भायंदर में 24 और 25 मार्च को पानी की सप्लाई (Water Supply) नहीं की जाएगी. 24 मार्च को मुंबई महानगर क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के मुताबिक नवी मुंबई और मीरा भायंदर में वाटर पंपिंग स्टेशन पर मरम्मत का काम होगा, जिसकी वजह से मुंबई के कुछ इलाकों में 24 मार्च को पानी की सप्लाई (Water Supply) प्रभावित रहेगी. वहीँ, मीरा भायंदर और नवी मुंबई में २४ और २५ मार्च तक ये सिचुएशन रह सकती है।
MIDC के ऑफिशल्स के मुताबिक नवी मुंबई और मीरा भायंदर के इलाकों में इमरजेंसी पानी की पाइप लाइन का काम करेगा. 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी. पाइप लाइन काफी खराब हो गई है, जिसकी वजह से लीकेज की प्रॉब्लम आये दिन देखने को मिल रही है। पाइप को तत्काल बदलने का काम किया जाएगा.
अगले 24 घंटे ठप रहेगी पानी की सप्लाई
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम MIDC के अधिकारियों के अनुसार मुंबई में पाइप लाइन में गड़बड़ी आ गई है. जिसको सही करने का काम चालू किया जाएगा. इन सब कामों को 24 और 25 मार्च के बीच में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नवी मुंबई और मीरा भायंदरमहानगर पालिका में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो जाएगी.
पानी का स्टॉक कर करें सहयोग
पानी लीकेज को रोकने के चलते 24 मार्च से लेकर 25 मार्च तक मुंबई में पानी की भारी कमी रहेगी. इन महानगर पालिका के लोग अभी से पानी भर कर अपने-अपने घरों में रख ले. महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) ने लोगों से अपील की है कि वे लोग 23 मार्च को ही 24 और 25 मार्च के लिए अपने घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टॉक कर सहयोग करें.