olympic_size_Swimming_Pool
Civics Latest News

चारों ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल का निर्माण एक साल में होगा पूरा: आयुक्त का दावा

विधायक प्रताप सरनाईक, आयुक्त दिलीप ढोले ने स्वीमिंग पूल का किया भूमिपूजन

मीरा रोड: मीरा भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र की आबादी तेजी से बढ़ रही है और अगले एक साल में यहां के छात्रों, युवाओं और नागरिकों के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में 4 जगहों पर ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल बनाए जाएंगे। मीरा भायंदर पालिका आयुक्त दिलीप ढोले ने कहा कि नागरिकों की मांग और जरूरत को देखते हुए यह निर्माण अगले एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। मनपा प्रशासन तय समय में काम पूरा करने का प्रयास करेगा. इसलिए, अगले साल मीरा भायंदर के नागरिकों को एक बड़े स्विमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक प्रताप सरनाईक ने घोषणा की कि जब ये स्वीमिंग पूल वास्तव में तैयार हो जाएंगे, तो इन स्वीमिंग पूलों में नागरिकों को तैरने के लिए प्रशिक्षित करने की गतिविधियां शुरू की जाएंगी और एक स्विमिंग अकादमी भी शुरू की जाएगी.

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की परिकल्पना और अनुश्रवण से उन्होंने इस कार्य के लिए राज्य सरकार से 40 करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत करवाई है। वार्ड संख्या 14 काशीमीरा, मीरा भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र में पार्क हेतु आरक्षण संख्या 368 पर ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल का निर्माण एवं आवश्यक सुविधाओं का भवन के आरक्षण संख्या 230 पर ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल का निर्माण एवं आवश्यक सुविधाओं का भवन वार्ड 12 क्षेत्र में आरक्षण संख्या 242 स्थल पर ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल एवं आवश्यक सुविधा भवन का निर्माण, वार्ड क्रमांक 3 में सचिन तेंडुलकर मैदान आरक्षण क्रमांक 122 से सटे स्थल पर ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल एवं व्यायामशाला का निर्माण कार्य किया गया. हर काम पर 10 करोड़ खर्च होंगे।

सैकड़ों नागरिक शामिल

विधायक प्रताप सरनाईक व मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने भूमिपूजन किया, कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिक शामिल हुए. एक ही स्थान पर एक स्विमिंग पूल और एक अत्याधुनिक व्यायामशाला भवन का निर्माण किया जाएगा और यह उन नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात होगा जो तैरना पसंद करते हैं और जो तैराकी प्रशिक्षण लेना चाहते हैं। सरनाईक ने व्यायाम के लिए एक ही स्थान पर जिम और स्विमिंग पूल बनाकर वहां के युवाओं और नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है और उसी के अनुसार कार्य की रूपरेखा तैयार की गई है।

इस भूमिपूजन समारोह में आयुक्त ढोले ने कहा कि विधायक सरनाईक ने राज्य सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए धन लाया. इसलिए यह काम शुरू हो रहा है। अब नगर पालिका प्रशासन चारों स्वीमिंग पूल का निर्माण कर अगले एक साल में नागरिकों को सौंप देगा। यहां के नागरिकों और युवाओं को कोई परेशानी नहीं होगी। आयुक्त ने बताया कि विधायक के सुझाव पर मनपा यहां पर सड़क चौड़ीकरण की भी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *