Bhayandar: बुधवार, 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर मीरा भायंदर महानगर पालिका के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा महिला सफाई कर्मियों का ‘सम्मान’ के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयुक्त दिलीप ढोले, उपायुक्त रवि पवार, उपायुक्त संभाजी पानपट्टे, अपर आयुक्त अनिकेत मनोरकर, उपायुक्त मारुती गायकवाड़, उपायुक्त संजय शिंदे, उपायुक्त कल्पिता पिंपले, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

सबसे पहले आयुक्त ने उपस्थित महिला अधिकारियों, महिला सफाई कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) की शुभकामनाएं दी। आयुक्त ने कहा कि हमारे मीरा भायंदर शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए महिला सफाई कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में भी हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में महिला सफाई कर्मचारियों का अहम योगदान रहा था। इसलिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला सफाई कर्मियों को आयुक्त ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यालय की सभी महिला अधिकारियों को आयुक्त द्वारा सम्मानित भी किया गया।
आयुक्त एवं प्रशासक दिलीप ढोले ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला सफाई कर्मचारियों के साथ साथ सभी महिला कर्मचारियों को बधाई दी और एक बार फिर से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) की शुभकामनाएं दी।