MLA Yashwant Mane
Crime Latest News

क्या विधायक यशवंत माने का फ़ोन हैक हुआ था? मीरा भायंदर में बम विस्फोट की धमकी मैटर

Mira Road: मीरा भायंदर को बम से उड़ाने की धमकी वाले फ़ोन पर पुलिस भी असमंजस में पड़ गयी है। जिस मोबाइल नंबर से संयुक्त पुलिस आयुक्त, यातायात शाखा, प्रवीण पडवाल को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था और खुद को यशवंत माने MLA Yashwant Mane बताया था और मीरा-भाईंदर में एक बम विस्फोट होने की सूचना दी थी, वह मोबाइल नंबर मोहोल, सोलापुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक यशवंत माने MLA Yashwant Mane का ही निकला है। इस संबंध में गांवदेवी Police Station में मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और मामले में आगे की जांच सीआईयू कर रही है।

तो क्या सच में विधायक का मोबाइल हैक हुआ था?

मुंबई पुलिस की यातायात शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवाल के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात युवक ने रात को दो बजे कॉल की. विधायक यशवंत माने बोल रहा हु और उसने कहा कि मीरा-भाईंदर में बम ब्लास्ट होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि यह मोबाइल फोन नंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक यशवंत माने का ही बताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इसके लिए आरोपी ने तकनीक का सहारा लिया होगा। हो सकता है फ़ोन हैक किया गया हो।

जॉइंट CP पडवाल ने इस मामले की सूचना मुंबई के कंट्रोल रूम और मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट को दी थी। उसके बाद मीरा भायंदर सहित पुरे क्षेत्र में हाई अलर्ट हो गया था। पुलिस ने फोन करने वाले से संपर्क किया; लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। CIU के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत सावंत की शिकायत पर गांवदेवी थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच सीआईयू कर रही है।

यशवंत माने को सेक्सटॉरशन की कॉल आयी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुणे पुलिस ने विधायक यशवंत माने MLA Yashwant Mane को अश्लील कॉल करने के बाद उनसे एक लाख रुपये की फिरौती मांगने (Sextortion) के आरोप में राजस्थान से एक 24 वर्षीय व्यक्ति को पिछले शुक्रवार ही गिरफ्तार किया है। जनवरी के आखिरी सप्ताह में अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज की बाढ़ उनके मोबाइल पर आ गई थी।

माने ने एक वीडियो कॉल का जवाब देने से पहले कई कॉल्स को नजरअंदाज किया था। बाद में उस वीडियो कॉल का स्क्रीन-रिकॉर्डेड वीडियो बना कर उनको भेजा गया था। कॉल करने वाले ने कॉल के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया और माने से एक लाख रुपये की मांग की। विधायक ने 2 फरवरी को पुणे साइबर पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद फोन करने वाले का पता लगाया गया और राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अनुमान लगा रही है की, किसी तकनीक के जरिये उस फ़ोन से कॉल कर बम ब्लास्ट की धमकी दी गयी हो, और विधायक को परेशानी में डालने की कोशिश की गयी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *