Mahindra Pickup
Crime Latest News

तस्करी कर अवैध मांस नया नगर ला रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Mira Road: तक़रीबन १६५० किलो मांस की अवैध रूप से तस्करी (Smuggling) कर रहे दो लोगों को काशीमीरा पुलिस ने Mahindra Pickup वाहन सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि उक्त मांस कहां से लाया और किसे बेचा जाना था। हालांकि, पूछताछ में इतना सामने आया है की मांस नया नगर में किसी लियाकत को डिलीवर करना था।

वर्सोवा ब्रिज के पास १३ फरवरी के तड़के सुबह पौने पांच के समय नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप (Mahindra Pickup) वाहन को पुलिस ने निरीक्षण के लिए रोका। काशीमीरा पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक जगन्नाथ पडेलकर और हवलदार हौसराव अंधाले को सुरक्षा के लिए वर्सोवा पुल के पास तैनात किया गया था।

उस वाहन को जब चेक किया गया तो ऊपर तिरपाल भरा हुआ था लेकिन वाहन के नीचे से कुछ टपक रहा था और बहुत ही दुर्गंद आ रही थी। जब तिरपाल को हटाया गया तो जानवर के कुछ टुकड़े मिले। भारत वजन कांटा पर वजन करने पर मांस तक़रीबन साढ़े सोलह सौ किलो था, जिसकी कीमत १३० रुपए प्रति किलो के हिसाब से २ लाख १५ हज़ार रूपए जोड़ी गयी है। वहीँ जब्त वाहन महिंद्रा पिक अप (Mahindra Pickup) MH04LE4987 की कीमत ५ लाख बताई गयी है।

काशीमीरा पुलिस ने मामला दर्ज किया

काशीमीरा पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक वाजिद अली शुक्रुल्लाह (42) रहिवासी फातमा मस्जिद के पास नागांव रास्ता, फातिमा नगर, भिवंडी और साथी क्लीनर अहमदरज़ा मोहम्मद यासिन सिद्दीकी (23) रहिवासी महाराजगंज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। चालक वाजिद अली के कहने पर कि मीरा रोड के नया नगर के लियाकत ने उक्त मीट मंगवाया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हवलदार हौसराव अंधाले की फरयाद पर काशीमीरा पुलिस ने IPC की धारा ४२९, The Prevention of Cruelty to Animals Act की धारा ११(१)C, महाराष्ट्र पशु संरक्षण एक्ट की धारा ८,९, ११ और मोटर व्हीकल एक्ट १९८९ की धारा १८४ के तहत मामला दर्ज किया है।

2 Replies to “तस्करी कर अवैध मांस नया नगर ला रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *