Crime Latest News Social

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार लगने से पहले ही पुलिस ने थमाया आयोजक को नोटिस

मीरा भायंदर में बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दरबार मार्च १८ और १९ को शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक लगेगा. इस कार्यक्रम को लेकर मीरा रोड पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय सिंग बागल ने आयोजक सुरेश खंडेलवाल को नोटिस थमा दिया।

शनिवार और रविवार को मीरा रोड के सालस्कर ग्राउंड एस के स्टोन में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दो दिवसीय दरबार शुरू होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. तक़रीबन २००० गाड़ियों के पार्किंग का आयोजन आस-पास के स्कूल ग्राउंड और मैदानों में किया गया है। बाबा के दर्शन के लिए भक्तगण सुबह से ही लाइनों में लगकर अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दरबार शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले मीरा रोड़ पुलिस ने आयोजकों श्रीमती शांताबेन मीठालाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट और सुरेश खंडेलवाल को CrPC की धारा 149 का नोटिस भेज दिया है. यह नोटिस आल इंडिया अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के बाद भेजी गयी है।

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के साथ साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और मनसे नेता संदीप राणे ने भी इस कार्यकर्म का विरोध जताया था। और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से परमिशन रद्द करने की मांग की थी।

क्या है नोटिस में

नोटिस (जिसकी कॉपी mibhatimes.com के पास है) में मीरा रोड पुलिस (Mira Road Police) के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर विजयसिंग बागल (Vijaysing Bagal) की तरफ से कहा गया है कि, ‘कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी. बाबा बागेश्वर इसके पहले भी संत तुकाराम महाराज जी के बारे में बोल चुके हैं. वो ऐसी कोई भी बयानबाजी न करें जिससे कि लोगों की भावना आहत हो, इसका भी ख्याल आयोजकों को रखना होगा.’ बताते चलें कि बागेश्वर बाबा आज शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों को दिव्य दरबार में दर्शन देंगे. 19 मार्च के कार्यक्रम में आशीर्वाद वचन और भभूति वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भक्तों में इस “महादिव्य दरबार” को लेकर काफी उत्साह है.

2 Replies to “धीरेंद्र शास्त्री के दरबार लगने से पहले ही पुलिस ने थमाया आयोजक को नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *