AHTC Conducted Raid on Anna Palace Orchestra Bar, Sex Racket
Crime Latest News

पुलिस की AHTC यूनिट ने भायंदर के बार में छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया

मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी )पुलिस की अनैतिक वाहतुक प्रतिबंध कक्षा (AHTC) ने नवघर पुलिस की हद्द में एक बार पर छापेमारी कर संचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मिली एक शिकायत के आधार पर, मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस के एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (AHTC) की एक टीम ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को भायंदर इलाके में गोडदेव रोड पर स्थित अण्णा पैलेस ऑर्केस्ट्रा बार पर छापा मारा और कुछ महिलाओं को ग्राहकों के सामने अश्लील डांस करते पाया, ऐसा पुलिस निरीक्षक समीर अहिरराव ने कहा।

अहिरराव ने आगे बताया कि बार के संचालक, कैशियर, ३ स्टीवर्ड्स और एक गायक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सात लड़कियों को पुलिस ने इस बार से छुड़ाया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 10,520 रुपये की नकदी और एक डांस वीडियो क्लिप भी बरामद किया है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मंगलवार को होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील डांस पर रोक और महिलाओं की गरिमा का संरक्षण अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

पुलिस इस मामले में बार मालिक और कुछ अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जो फरार चल रहे है।सूत्रों के मुताबिक इस बार पर कई बार छापा पड़ चूका है , पर बार मालिक एक सीरियल ऑफेंडर होने के बावजूद हर बार बच कर निकल जाता है. ऐसा ही एक कार्यवाई, २०१९ में तत्कालीन Dy.SP अतुल कुलकर्णी ने की थी। तब भी मालिक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

सूत्रों की माने तो ये बार एक पूर्व नगरसेवक का बताया जा रहा है। पुलिस के ऊपर राजनैतिक दबाओ होने की भी आशंका जताई जा रही है. सूत्र का कहना है की, छापे के बाद पुलिस को खबर देने वाले के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है. जिसकी अलग से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

2 Replies to “पुलिस की AHTC यूनिट ने भायंदर के बार में छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *