Mira Road: मीरा भायंदर वसई विरार (MBVV) के पहले पुलिस कमिश्नर रहे सदानंद दाते (Sadanand Date) की पदोन्नती हो गयी है और उन्हें पुलिस महानिदेशक के रैंक के अफसर कर दिया गया है। खबर है की, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शुक्रवार को देश भर के 1988 और 1999 बैच के 20 आईपीएस अधिकारियों के एम्पैथेनलमेंट को मंजूरी दे दी। इनमें महाराष्ट्र कैडर से सदानंद दाते, रश्मि शुक्ला और अतुलचंद्र कुलकर्णी शामिल हैं जिन्हें डीजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
Sadanand Date सदानंद दाते, MBVV पुलिस आयुक्तालय बनने के बाद १ अक्टूबर २०२० को यहाँ के पहले कमिश्नर नियुक्त किये गए थे। उनके कार्यकाल में मीरा भायंदर पुलिस में काफी सुधार आया और कई मायनो में महाराष्ट्र में नंबर १ पर ये आयुक्तालय रहा। उनके ट्रांसफर के बाद भी राज्य में हालही में फिर से क्विक रिस्पांस में नंबर १ मीरा भायंदर रहा. दाते जैसे ऑफिसर की कमी आज भी आयुक्तालय को खल रही है. आईपीएस अफसर दाते (Sadanand Date) एक बहुत ही तजुर्बेकार पुलिस अधिकारी हैं. मुंबई पुलिस में ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर और जॉइंट सीपी क्राइम का चार्ज संभाल चुके हैं।
उन्होंने तीन साल तक एडीजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी काम किया है। दाते ने हाल ही में महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है। २६/११ के हमले में घायल होने के बावजूद सदानंद दाते की सूझबूझ के बलबूते कई आतंकवादियों को ढ़ेर किया गया था.
2 Replies to “पूर्व MBVV कमिश्नर सदानंद दाते की पदोन्नती, DGP रैंक के अफसर हुए”