आपने सुना ही होगा की लोग प्रेमिका या पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए या फिर घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए चोर बन जाते है। ये रास्ता उन्हें आसान लगता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। एक युवक ने बॉडी बिल्डर Body Builder में लगने वाले स्टेरॉयड और सप्लीमेंट्स (Steroid and supplements) की रेक्विरेमेंट को पूरा करने के लिए बाइक चोर बन गया। ये चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब मीरा रोड की क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस को पता चला की व्यायाम कर स्वस्थ शरीर बनाने के लिए सप्लीमेंट और दवाइयां लेने के चक्कर में वो युवक बाइक चोरी का रास्ता चुन लिया है. इस आरोपी युवक का नाम विग्नेश मिश्रा (23) है। उसके पास से चार लाख 20 हजार रुपये कीमत की दस चोरी की बाइक बरामद की गयी.
एक बाइक चोरी की जांच में दस बाइक चोरी का खुलासा हुआ है
21 जनवरी को काशीमीरा पुलिस स्टेशन की हद्द से एक दोपहिया वाहन चोरी हो गया था। उसकी जांच के दौरान पुलिस को 23 वर्षीय युवक विग्नेश मिश्रा पर शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस को उसके पास से 4,20,000 रुपये मूल्य की चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद हुई। पूछताछ में पुलिस ने उससे बाइक चोरी करने का रीज़न पूछा तो वजह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
बॉडी बिल्डर बनने का आसान रास्ता
आरोपी विग्नेश मिश्रा बॉडी बिल्डर बनना चाहता था। पिता सब्जी बेचने का व्यवसाय करते हैं। उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए स्टेरॉयड, सप्लीमेंट (Steroid and supplements) और दवाइयां खरीदने के लिए घर से पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा था। इसलिए आरोपी विग्नेश मिश्रा ने बॉडी बिल्डर बनने के लिए बाइक चोरी करने का फैसला किया।
One Reply to “बॉडी बिल्डर स्टेरॉयड और सप्लीमेंट्स के लिए बना चोर, दस दोपहिया वाहन जब्त”