Vulgar Pics viral extortion
Crime Latest News Politics

भाजपा की पूर्व नगरसेविका ने पति पर 498-A का मामला दर्ज कराया

पति के खिलाफ प्रताड़ित करने और एक्सट्रामैरिटल अफेयर का लगाया इल्ज़ाम

Mira Road: मीरा भायंदर महानगर पालिका में सन 2012 से लगातार दो बार नगरसेविका रहीं मेघना रावल ने अपने पति दीपक रावल पर मारपीट और शारारिक व मानसिक उत्पीड़न (IPC under section 498-A) का मामला नवघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है.

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है की, सन २०११ में शादी होने के बाद वह यहाँ आयी और अपने पति के साथ रह रही है। उन दोनों के एक बेटे और एक बेटी हैं। वह वार्ड नंबर 5 में भाजपा से लगातार दो बार नगरसेविका चुनी गयी हैं। मेघना रावल अपनी शिकायत में कहती हैं की उनका पति दीपक घर में किसी लड़की से बार-बार फोन पर बात कर रहा था तभी मेघना ने अपने पति का मोबाइल फोन चेक किया। लड़की की अश्लील फोटो फ़ोन में मिलने पर मेघना ने उस लड़की के बारे में दीपक से पूछा तो उसने मेघना को गालियां दीं और उसके बाद मारपीट शुरू कर दिया। ये सब २०२० से होने लगा।

उसके बाद से पति हमेशा मेघना से बहस करता और मोबाइल चेक करने पर ताने देता, उसे गाली देता था और मारता था। मेघना का कहना है की उसके पति का उस लड़की से नाजायज संबंध हैं और विरोध करने पर उसे पीट रहा था। साथ ही मेघना को नगरसेविका होने के बावजूद किसी भी सामाजिक कार्य के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं देता था।

इन धाराओं के तहत मामला

गुरुवार की रात जब दीपक घर आया और खाने को लेकर उनका झगड़ा हुआ था। उस समय मेघना को उसके पति ने गाली दी और लोहे की किसी चीज़ से उसे पीटा और घर की रसोई में बंद कर दिया। साथ ही घर से निकाल देने की धमकी भी दी। मेघना की ननंद जो बगल की बिल्डिंग में रहती है , उसे जानकारी हुई तो उसने आकर भाभी को खोला। बाद में, मेघना ने अपने पति दीपक रावल के खिलाफ धारा 323, 342, 498-A , 504, 506 के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में गाली देने और शारीरिक व मानसिक रूप से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था.

One Reply to “भाजपा की पूर्व नगरसेविका ने पति पर 498-A का मामला दर्ज कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *