Crime Branch arrested 9 people in youth murder case
Crime Latest News

मीरा रोड मर्डर केस: पुलिस ने १०वे आरोपी को पकड़ा, सभी को १० फरवरी तक पुलिस हिरासत

मीरा रोड पुलिस ने सोमवार को मीरा रोड के जांगिड़ सर्किल में 20 वर्षीय अंकुश राज की हत्या के मामले में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। उसका नाम अमन हबीब लदफ (20) है। उसने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। ठाणे की अदालत ने मंगलवार को गिरफ्तार नौ आरोपियों को 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. क्राइम ब्रांच सेल 1, मीरा रोड और काशीमीरा पुलिस ने आयुष को हत्या के कुछ घंटों के भीतर ही आठ अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

2 Replies to “मीरा रोड मर्डर केस: पुलिस ने १०वे आरोपी को पकड़ा, सभी को १० फरवरी तक पुलिस हिरासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *