मीरा रोड में युवती के साथ अश्लील हरकत
Crime Latest News

मीरा रोड में युवती के साथ अश्लील हरकत और मारपीट कर युवक हुआ फरार

मीरा रोड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को उसके पूर्व प्रेमी ने लॉज के बंद कमरे में बेरहमी से पीटा और विकृत हरकत करने के लिए मजबूर किया. युवक फरार चल रहा है और काशीमीरा पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।

पीड़ित युवती 21 साल की है और ठाणे में रहती है। उसका 22 साल के एक युवक के साथ अफेयर था। हालांकि एक साल पहले ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी थी और युवक कोलकाता चला गया था। कुछ दिन पहले वह वापस आया और लड़की की अश्लील तस्वीरों के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसे काशीमीरा के एक लॉज में बुलाया और बेरहमी से उसे बेल्ट से पीटा। साथ ही उसे थूक चाटने पर मजबूर किया।

इस संबंध में युवती ने बुधवार को काशीमीरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक सुदर्शन पोतदार ने बताया कि आरोपी युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

वर्ष भर में MBVV पुलिस में बलात्कार के 357 मामले और छेड़छाड़ के 546 मामले दर्ज किए गए

मीरा रोड –भायंदर वसई विरार हद्द में महिलाओं पर हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। वर्ष 2022 में दुष्कर्म के 357 और छेड़छाड़ के 546 मामले दर्ज कराये गए हैं। हालांकि यह २०२१ की तुलना में अधिक है, अपराध सुलझाने की दर काफी बेहतर 96 प्रतिशत है।

ज्यादातर मामलों में आरोपी पीड़ित महिलाओं के जानने वाले होते हैं। नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की दर भी ज्यादा है। पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में अगर पीड़िता का परिवार शिकायत करता है तो दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाता है.

साल 2022 में छेड़छाड़ के 546 मामले दर्ज किए गए। उनमें से 524 अपराधों को सफलतापूर्वक सुलझाया गया। अपराध सुलझाने की दर 96 प्रतिशत है। छेड़छाड़, पीछा करना, अश्लील गाली देना, अश्लील मैसेज भेजना, छेड़खानी जैसे मामलों में अन्य धाराओं की तरह मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इसलिए हम नियमानुसार छेड़खानी की धारा 354 और 354डी के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं। 2021 में भी छेड़छाड़ के 414 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 402 अपराध सुलझाया गया। इसका अनुपात 97 प्रतिशत था।

One Reply to “मीरा रोड में युवती के साथ अश्लील हरकत और मारपीट कर युवक हुआ फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *