Manpower Agents arrested
Crime Latest News

विदेश में नौकरी का झांसा देकर औरत बेचनेवाले Manpower Agents गिरफ्तार

Mira Road: भारत में विदेश भेजने के नाम पर तो ट्रैवल एजेंट ठगी करते ही हैं, लेकिन अब इनकी इससे भी घिनौनी करतूत सामने आई है। अपने घर के हालात सुधारने के लिए अरब देशों में काम करने के लिए जाने वाली लड़कियों वहां पर टूरिस्ट वीजा पर भेजने के बाद काम पर लगवाने के बहाने बेच दी जाती हैं। विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने Manpower agents ने महिला को एक ओमानी के हाथों तीन लाख रुपए में बेचने का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। इस मामले में काशीमीरा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

ओमान में मामूली घरेलू कामकाज बता कर एक औरत के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो मैनपावर एजेंटों (Manpower Agents) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। औरत से कहा गया था की उसे 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा। जब पीड़िता ओमान पहुंची तो उसे पता चला की उसे एक ओमानी एजेंट के जरिये तीन लाख रुपया में बेचा गया है। पीड़ित महिला को ठगी का एहसास हुआ। वो वापस अपने देश आने की बात कहने लगी तो ओमानी एजेंट उससे 3 लाख रुपये मांगने लगा।

पीड़ित महिला ने ओमान की राजधानी मस्कट में अपने परिचितों को घटना के बारे में बताया। उनसे लगभग 1 लाख 65 रुपये की मदद लेकर उक्त ओमानी एजेंट को चुकाये। अपनी जान बचाकर जैसे तैसे वापस भारत लौट आयी।

आते ही, पीड़ित महिला ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन में मैनपावर एजेंटों (Manpower agents) अशरफ मैदू कैवौरा(४६) और नमिता सुनील मालुसरे (४६) की शिकायत की। उक्त आरोपियों के ख़िलाफ़ पुलिस ने IPC की धारा 370, 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। 1 मार्च को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्यवाई काशीमीरा पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक सूरज जगताप कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *