Bageshwar Dham Dhirendra Shastri
Crime Latest News

Bageshwar Dham सरकार के कार्यक्रम में सोने चोरी मामले में गीता सहित 6 महिलायें गिरफ़्तार

Mira Road: शनिवार को मीरा रोड के सालासर सेंट्रल ग्राउंड एस के स्टोन मैदान में बाबा बागेश्वर धाम सरकार (Baba Bageshwar Dham Sarkar) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के सभा में ४८७ ग्राम सोने की चेन और मंगलसूत्र स्नेचिंग के आरोप में राजस्थान मूल निवासी गीता सरदार सहित 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

ज्ञात हो की बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय प्रवचन, दिव्य दर्शन और विभूति वितरण का शनिवार और रविवार को शाम ५ बजे से ९ बजे तक मीरा रोड के एस के स्टोन मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रवचन के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक चेन स्नेचिंग की शिकायत करते हुए कनकिया मीरा रोड पुलिस स्टेशन की ओर कूच किया. उस बारे में अधिक जानकारी यहाँ पढ़े

पुलिस ने शनिवार को प्रवचन में शामिल हुई 36 महिलाओं की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया था। दो महिलाओं को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा था और पुलिस को सौंप दिया। बाद में उन्होंने चार और लोगों के नाम बताए।

आरोपी मूलतः राजस्थान से

मूल रूप से राजस्थान के अलवर और भरतपुर शहरों की सभी महिलाएं मुंबई और ठाणे के आसपास अपना डेरा बनाये हुए हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चेन स्नेचिंग, पॉकेट मारी और मोबाइल चोरी में लिप्त हैं। इनकी पहचान गीता सरदार (45), हेमा सूर्या (30), सेतु करमबीर (20), पिंकी राहुल (25), रेशमा बाबरिया (55) और सोनिया अनिल (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि घटना स्थल से 4.87 लाख रुपये मूल्य का सोना चोरी हुआ है। पुलिस के मुताबिक वह अभी तक महिलाओं द्वारा चोरी किये हुए सोने की वसूली नहीं कर पाए हैं।

पुलिस ने कहा है कि अभी इन्वेस्टीगेशन चल रही है और अधिक महिलाओं की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। पीड़ित महिलाओं की चैन तब छीनी गई जब ग्राउंड का गेट खुला और भीड़ गेट से अंदर पंडाल में जाने लगीं।

2 Replies to “Bageshwar Dham सरकार के कार्यक्रम में सोने चोरी मामले में गीता सहित 6 महिलायें गिरफ़्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *