Mira Road Murder Case, Naya Nagar Murder Case, Geeta Nagar Murder Case, Live in Relationship,
Crime Latest News

लिव इन पार्टनर की हत्या, आरी से टुकड़े कर कुकर में उबाला, कुत्तों को खिलाया

Mira Road: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के बाद ऐसी कई दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आई हैं। जहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों ने अपने पार्टनर की निर्मम हत्या कर दी। अब मीरा रोड में भी ऐसीही एक घटना सामने आयी है की जिसने सुना उसकी रातों की नींद उड़ गयी। मीरा रोड में रहने वाले एक ५६ वर्षीय आदमी ने अपनी ३२ साल की लिव इन पार्टनर के कई टुकड़े कर दिए। जहां पुलिस के हाथ शरीर के 13 टुकड़े लग गए हैं। वहीं आरोपी ने बाकि शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगा दिया है।

आरोपी पीड़िता के टुकड़ों को कुकर में उबालता था ताकि किसी भी तरह की गंदी बदबू ना फैले। फिलहाल पुलिस के हाथ पीड़िता की एक जांघ लगी है। मनोज साने को पुलिस ने उसके किराए के घर से गिरफ्तार कर लिया है। मनोज उस वक्त अपने घर से भागने की फिराक में था।

घटना का खुलासा तब हुआ जब फ्लैट से बदबू आने लगी और पड़ोसियों ने पुलिस को फ़ोन किया। पुलिस आकर दरवाज़ा कुछ देर तक खटखटाई और कोई रिस्पांस न मिलने पर दरवाज़ा तोड़ कर फ्लैट में दाखिल हुई। मनोज साने फ्लैट में पहले से ही मौजूद था। बर्तन और बाल्टियों में शव के टुकड़े मौजूद थे। वहीँ बाल्टी में खून भी जमा हुआ था।

तीन सालों से थे लिव इन में

मनोज पिछले तीन सालों से पीड़िता सरस्वती वैद्या के साथ फ्लैट नंबर 704 गीता आकाश दीप बिल्डिंग गीता नगर में फेज 7 में रह रहा था। दरअसल बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोगों ने नया नगर पुलिस को बुधवार शाम 7 बजे फोन किया। लोगों ने शिकायत की कि फ्लैट नंबर 704 से काफी गंदी बदबू आ रही है। पुलिस तुरंत गीता नगर के उस अपार्टमेंट में पहुंची। पुलिस ने खटखटाया पर कोई आवाज़ नहीं आयी तो पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस को देखते ही मनोज साने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों की मदद से पुलिस ने उसे धर दबोचा।

पीड़िता की टांग हुई बरामद

पुलिस ने जब घर की छानबीन की तो उन्हें सिर्फ पीड़िता की एक टांग ही मिली और तक़रीबन १३ इंसानी टुकड़े मिले। आरोपी ने पिछले 2-3 दिनों में शरीर के ज्यादातर हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था। मनोज ने कबूल किया है की वह आरी से लाश के टुकड़े कर उन्हें कुकर में उबाल कर कुत्तों को खिला रहा था। मनोज साने को गिरफ्तार कर मौत के पीछे की उसकी मंशा का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मनोज के खिलाफ सबूत मिटाने की कोशिश और मर्डर की FIR दर्ज की है। फॉरेंसिक टीम पूरे फ्लैट की जांच कर सारे सैंपल इकट्ठा करने में जुटी।

तक़रीबन १० सालों से था रिलेशन

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पीड़िता सरस्वती वैद्य (36) अनाथ थी और बोरीवली के एक अनाथालय में रहती थी. दोनों दस साल पहले एक राशन की दुकान पर मिले थे जब साहनी भी बोरीवली में रहता था। तभी से वे लिव इन पार्टनर में थे।

पुलिस बोरीवली में सरस्वती वैद्य के चचेरे भाइयों से भी मिली है, और उनसे भी पूछताछ कर रही है।

सूत्रों ने आगे कहा कि साने की एक राशन की दुकान बोरीवली में है लेकिन वह 29 मई से बंद है। यह सब के चलते वह काम पर नहीं गया था। साने ने घरेलू हिंसा की घटनाओं को कबूल किया है और रविवार को दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था।

पुलिस का मानना है कि वह श्रद्धा वॉल्कर-आफताब पूनावाला हत्या मामले से प्रभावित था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या की सजा) और 201 (अपराध के साक्ष्य को मिटाना और गलत जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया है।

सूत्रों ने कहा कि यह घटना 4 जून को हुई और आरोपी बाकी दिनों का इस्तेमाल शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने में करता रहा। उसने टुकड़ों को काटकर अलग कर दिया था ताकि उसे फेंकना आसान हो।

साने ने बाथरूम में लाश के टुकड़े किये थे। किचन में भी टुकड़े मिले है। वह पूरा शरीर उबाल कर फैकना चाहता था, ताकि बदबू न आये। लेकिन बदबू फ़ैल जाने से उसका मंसूबा विफल हो गया; वह दुर्गंद को रोकने के लिए रूम स्प्रे का इस्तेमाल कर रहा था, एक पुलिस सूत्र ने कहा।

किसी से नहीं थी बातचीत

मनोज और सरस्वती की पूरी बिल्डिंग में किसी से भी ज्यादा बातचीत नहीं थी। पिछले दो-तीन दिनों से मनोज लगातार स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रहा था। इससे पहले उसे ऐसा करते हुए किसी ने नहीं देखा था। पुलिस इस बात का अंदाजा लगा रही है कि उसने कुछ शरीर के टुकड़ों को फ्लश कर दिया होगा और बाकि कुत्तों को खिला दिए हैं। हालांकि अभी तक मर्डर का कारण पता नहीं लग पाया है। पुलिस के मुताबिक खून शायद रविवार के आस-पास किया गया है। जिस आरी से सरस्वती के शरीर को काटा गया वो भी बरामद हो गई है और पुलिस ने कुकर, बाल्टी को जब्त कर अपने साथ ले गयी है।

शरीर के टुकड़ों को विश्लेषण के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और आगे की जांच की जा रही है। साने ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने पिछले दो से तीन दिनों में शरीर के कुछ हिस्सों को नष्ट कर दिया था। पुलिस ने कहा कि उसने पछतावे का कोई संकेत नहीं दिखाया।

गुरुवार को साहनी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ अदालत ने उसे १६ जून तक पुलिस रिमांड में दे दिया है।

One Reply to “लिव इन पार्टनर की हत्या, आरी से टुकड़े कर कुकर में उबाला, कुत्तों को खिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *