Bhayandar: भायंदर पश्चिम के मूर्धा गांव में रहने वाली एक नवविवाहित (newly married) युवती ने अपने पति के शक्क़ी मिज़ाज़ से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। गौरतलब हो कि दोनों ने तीन माह पूर्व नवंबर में प्रेमविवाह (Love Marriage) किया था।
घटना 19 फरवरी को शाम की बताई जा रही है। नवंबर 2022 में मूर्धा गांव निवासी 20 वर्षीय किरण चव्हाण ने राय शिवनेरी निवासी नेहा मोहन दामले से मंदिर में प्रेमविवाह (Love Marriage) किया था। शादी के तीन महीने के भीतर ही 19 फरवरी को नेहा किरण चव्हाण मुर्धा गांव में अपने पति के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन फानन में नेहा को भायंदर पश्चिम स्थित टेम्भा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया।
नेहा की मां सविता दामले ने अपनी तहरीर में बताया की नेहा का पति किरण उसके मोबाइल फ़ोन को चेक करता और उससे मारपीट करता था। उसपर शक करता और फ़ोन पर किसीसे भी बात करने के लिए मना करता। माँ की शिकायत पर भायंदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 306 और 323 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए लड़की के पति पर मामला दर्ज किया गया है.
One Reply to “शक्क़ी पति के चलते Love Marriage के तीन महीने बाद ही महिला ने की आत्महत्या”