Top Ten Mobile shop Employees fought with MBMT employees
Crime Latest News

MBMT के कर्मचारियों को ‘Top Ten’ के लोगों ने बेरहमी से पीटा

मीरा भायंदर महानगर पालिका के परिवहन विभाग (MBMT) के 12 कर्मचारियों को मीरा रोड स्टेशन के समीप स्थानीय Top Ten दुकानदारों ने शनिवार की दोपहर को बेरहमी से पीट दिया. MBMT की बसें मीरा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर से चलती हैं। शनिवार की दोपहर को बस चालक की स्थानीय मोबाइल दुकानदार वालों से कहासुनी हो गई। इसी दौरान टॉप टेन Top 10 Mobile Shop नामक दुकान के कर्मचारियों ने बस चालक को पीटना शुरू कर दिया।

तभी अपने साथी को पीटता देख परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी उसकी मदद के लिए आ गए। लेकिन दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई और 20 से 25 लोगों ने इन 12 कर्मचारियों को घेर कर बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही नया नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। नया नगर पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नया नगर पुलिस ने भारतीय दंडसहिंता की धारा ३५३, ३३२, ४२७, ५०४ और ३४ के तहत टॉप १० दुकान के मालिक अनिल छेडा और कर्मचारी कमलेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है की मीरा रोड के सेक्टर १ में MBMT, BEST और TMT की सब बसें खड़ी होती है। कभी कभी बसों की लम्बी कतारें लग जाती है। जिससे लाखों में भाड़ा दे रहे इन दुकानदारों के धंदे पर असर पड़ता है। जिससे दुकानदारों में अक्सर नाराज़गी देखी गयी है। सेक्टर ११ के सामने खाली पड़े प्लाट पर एलिवेटेड डिपो का प्रस्ताव था लेकिन पार्किंग से होने वाली कमाई के चक्कर में उसे एक्सेक्यूटे आजतक नहीं किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *