manoj_Sane_Saraswati_Vaidya
Crime Latest News

सरस्वती हत्याकांड: आरोपी मनोज साने को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मीरा रोड: ठाणे कोर्ट ने अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव काटने वाले 56 वर्षीय आरोपी को 14 दिन यानि की जुलाई ६ तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने छाछ में जहर मिलाकर मृतक महिला को पिला दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक के नग्न शरीर के साथ सेल्फी भी ली।

पुलिस ने अदालत से उसे कम से कम तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने की अपील की थी. नयानगर पुलिस ने आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी कराया। अभी मनोवैज्ञानिक परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार है, जो की तीन दिन में आ सकती है. लेकिन, पुलिस की अपील को दर किनार करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) जस्टिस एमडी नानावरे ने साने को ६ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने ऐसे कई सबूत भी बरामद किए और इस मामले में 20 से ज्यादा बयान भी दर्ज किए. पूरी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *