Education Latest News

भारतीय सदविचार मंच द्वारा डॉ राममनोहर त्रिपाठी शिक्षा प्रसारक पुरस्कार से मुझफ्फर हुसैन सम्मानित

अनिल गलगली और ज्ञानप्रकाश सिंह भी समारोह मे सम्मानित

मुंबई महानगर की सुप्रसिद्ध और चर्चित सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच द्वारा स्थापित डाॅ. राममनोहर त्रिपाठी पुरस्कार-2022 शिक्षा प्रसारक सय्यद मुजफ्फर हुसैन Muzaffar Hussain को, पाचवां ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार -2022 सुप्रसिद्ध पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता एवं अग्निशिला के संपादक अनिल गलगली को और प्रथम बाबू आर.एन. सिंह आदर्श समाजसेवी पुरस्कार-2022 उद्योगपति ज्ञानप्रकाश सिंह को मीरा रोड पूर्व स्थित भारत रत्न लता मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री रमेश दुबे, कृपाशंकर सिंह, लल्लन तिवारी के सानिध्य में एवं संस्था- संस्थापक डाॅ.राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह को आयोजित किया गया था।

गौरतलब है कि, सय्यद मुझफ्फर हुसैन Muzaffar Hussain कॉंग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष है और दो बार MLC रह चुके हैं. मुझफ्फर हुसैन की शिक्षण संस्था द्वारा तीन स्कूल और एक जूनियर कॉलेज संचालित किया जाता है.

प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह, संस्था के मुख्य संरक्षक श्री एच.एम. पाण्डेय, समाजसेवी पंकज मिश्रा, उदयप्रताप सिंह, संजय सिंह, डाॅ.हृदयनारायण मिश्रा, डाॅ. ओमप्रकाश दुबे, डाॅ. किशोर सिंह, डाॅ. ओके मिश्रा, ओपी. सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, राघवेंद्र द्विवेदी, ब्रजमोहन पाण्डेय, अनिल तिवारी, अरुण उपाध्याय, डॉ मंजू पांडेय, अंशुल पांडेय, लीलाधर पनसानिया, तन्वी पनसानिया, सुरेंद्रकुमार मिश्रा, विनोद सिंह, डीसी उपाध्याय, एएन पाण्डेय, सुभाषचंद्र उपाध्याय, दयाशंकर दुबे, श्रीकांत पाण्डेय, हरिप्रसाद पाण्डेय, इंद्रमणि दुबे, हरिशंकर तिवारी उपस्थित थे।

संस्था अध्यक्ष डाॅ. शिवश्याम तिवारी और संस्था-पदाधिकारी बैजनाथ मिश्रा, महेंद्रकुमार मिश्रा, गणेश पाण्डेय, राजीव मिश्रा, राजकुमार सिंह, बी. एम. गुप्ता, नागेंद्र मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, सुभाषचंद्र दुबे, एड शिशिर पाण्डेय, रत्नेश दुबे, ध्रुवनारायण पाण्डेय, कमलाकांत त्रिपाठी, प्रेमचंद तिवारी, सूर्यप्रकाश मिश्रा, अजयकुमार तिवारी, अमित तिवारी, मुकेश मिश्रा, उमेश सिंह एवं इंद्रेश चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के महामंत्री बीपी मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन और उपाध्यक्ष पं. कमलाशंकर मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। हिंदी साहित्य अकादमी के नवनियुक्त कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे का विशेष सम्मान इस समारोह में किया गया।

4 Replies to “भारतीय सदविचार मंच द्वारा डॉ राममनोहर त्रिपाठी शिक्षा प्रसारक पुरस्कार से मुझफ्फर हुसैन सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *