Versave Bridge inaugurated by Pratap Sarnaik
Latest News Social

आखिरकार नया वर्सोवा ब्रिज खुल ही गया

इस पुल के खुल जाने से फाउंटेन होटल चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

Mira Road: मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway No.8) पर वर्सोवा खाड़ी (Versave Creek) पर लंबे समय से निर्माणाधीन पुल (Versave Bridge) का सोमवार शाम पांच बजे उद्घाटन आखिरकार हो ही गया। इस पुल के खुल जाने से फाउंटेन होटल के पास लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। खाड़ी पर पुराना पुल कमजोर होने के कारण यहां नया पुल बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन किसी कारण से काम धीरे-धीरे चल रहा था। शिवसेना के स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक ने सोमवार को नारियल फोड़कर पुल को जनता के लिए खोल दिया.

नया फ्लाईओवर (Versave Bridge) बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग (National Highway No.8) पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। हालॉकि सांसद राजन विचारे ने दिसंबर में वादा किया था की २० फ़रवरी तक पुल यातायात के लिए खोल दिया जाएगा लेकिन अभी तक उसका उद्घाटन लाल फीताशाही में अटका हुआ था। इस ब्रिज पर पिछले 4 सालों से काम चालू था। फ्लाईओवर पिछले 15 दिनों से पूरी तरह बनकर उद्घाटन के इन्तेज़ार में था। सभी सुरक्षा जांच और निरीक्षण पूरे किए जा चुके थे।

गुजरात की तरफ जाने वाली (Gujarat Bound) फ्लाईओवर की एक लेन और गुजरात से ठाणे (Thane Bound) की तरफ जाने के लिए एक लेन का लोकार्पण विधायक प्रताप सरनाईक ने नारियल फोड़ कर और हरी बत्ती दिखाकर किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस संबंध में निर्देश दिए थे.

राहत की सांस

फ्लाईओवर पर कुछ काम लंबित है और मई तक पूरा हो जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिया था कि बनकर तैयार फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया जाए. लिहाजा स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक ने रात में वर्सोवा घोड़बंदर फ्लाईओवर (Versave Bridge) पर नारियल फोड़कर पुल को वाहनों के लिए खोल दिया. इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस, MBVV पुलिस मौजूद रही।

बहुप्रतीक्षित वर्सोवा फ्लाईओवर के खुलने से लाखों वाहन चालकों को लाभ होगा। विधायक सरनाईक ने कहा कि वह केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं। फ्लाईओवर खुलने के बाद इस पर ट्रैफिक शुरू हो गया और वाहन चालकों ने संतोष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *