Bhayandar: भायंदर वेस्ट फाटक रोड पर स्थित एक चाइनीज होटल (SP Chinese Point) में खाना खाने गए एक ग्राहक ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drugs Administration) से शिकायत की है कि उसके खाने में चूहे की लेंडी मिली है. ग्राहक ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
विजय मोरे सोमवार दोपहर एसपी चाइनीज प्वाइंट (SP Chinese Point) होटल में लंच करने गए थे। उस समय उसने जो खाना मंगवाया उसमें उसे एक चूहे की लेंडी मिला। मोरे ने उसकी फोटो खींचकर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से शिकायत की है। इसके अलावा उक्त होटल में अन्न एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की भ्रष्ट प्रवृत्ति के चलते नियमित निरीक्षण व कार्रवाई नहीं होने से उक्त होटल में तेल की गुणवत्ता व सफाई आदि पर भी सवाल उठे हैं।
मोरे ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बिना तत्काल जांच किए कार्रवाई का आश्वासन देकर साक्ष्य नष्ट किए जा रहे हैं। जब उक्त चाइनीज होटल से संपर्क किया गया तो उन्होंने चूहे की लेंडी से इनकार करते हुए कहा की, जिस चीज़ को ग्राहक चूहे का गू बता रहे हैं असल में वह जला हुआ चावल का टुकड़ा था।