chhatrapati Shivaji Maharaj
Latest News Social

छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Mira Bhayandar: मीरा भायंदर शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले रात १२ बजे पूर्व विधायक मुज़फ्फर हुसैन ने क्रेन के जरिये काशीमीरा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक को माल्यार्पण किया उसके बाद सुबह 9 बजे मीरा भायंदर के आयुक्त दिलीप ढोले ने गारलैंडिंग के जरिये महाराज का आदर किया।

सुबह 9.30 बजे भायंदर पश्चिम गेट पर महापुरुष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया गया। इस कार्यक्रम के बाद सुबह 9.45 को MBMC मुख्यालय के सामने प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) व भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के पुतलों पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साथ ही मुख्यालय के दूसरे फ्लोर पर आयुक्त एवं प्रशासक दिलीप ढोले, अपर आयुक्त के तत्वावधान में सुबह 10.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई.

महाराज की जयंती के अवसर पर म्यूनिसिपल स्कूल नंबर 4 के छात्रों ने महाराज के जन्म और उसके बाद महाराष्ट्र राज्य द्वारा की गई प्रगति पर शिवनेरी पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उपायुक्त मारुति गायकवाड़, उपायुक्त संजय शिंदे, उपायुक्त रवि पवार, उपायुक्त कल्पिता पिंपले, विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

ऐतिहासिक जंजीरे धारावी किले में “शिव जन्मोत्सव”

भायंदर पश्चिम के उत्तन चौक स्थित ऐतिहासिक ‘जंजीरे धारावी’ किले में ‘शिव जन्मोत्सव’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मीरा भायंदर की विधायिका गीता जैन ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.इसके अलावा किले पर बने नरवीर चिमाजी अप्पा के स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की. खास बात यह रही कि कातकरी (आदिवासी) समुदाय की महिलाओं और युवाओं ने किले पर अलग-अलग तरीके से श्रमदान कर महाराजा के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किला प्रेमी मौजूद रहे.

घोड़बंदर किले पर 105 फीट लंबा भगवा झंडा फहराया गया

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की संकल्पना पर आज घोड़बंदर किले पर 105 फुट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया गया और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के नारे गूंजे। इस भगवा ध्वज को हजारों शिव प्रेमियों की उपस्थिति में किले पर स्थापित किया गया। यहां चौबीसों घंटे ये झंडा लहराता रहेगा और सभी गणमान्य लोगों ने राय व्यक्त की कि महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के किले पर खड़े इस पहले भगवा ध्वज की स्थापना का यह आयोजन ऐतिहासिक है। इस मौके पर विधायक सरनाईक ने घोषणा की कि हम सरकार से आग्रह करेंगे कि घोड़बंदर किले की तरह राज्य के अन्य किलों के संरक्षण के लिए भी इस वर्ष के बजट में प्रावधान किया जाए.

2 Replies to “छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *