Mira Road: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा (Ashok Kumar Mishra) द्वारा मीरा रोड एवं भायंदर रेलवे स्टेशनों Mira Road Bhayandar Stations के संबंध में बुलायी गयी बैठक में सांसद राजन विचारे ने कार्यों की समीक्षा की तथा विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने की सूची प्रस्तुत की. उन्होंने गर्मी को देखते हुए दोनों स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी के कूलर लगाने पर जोर दिया.
लोकसभा सत्र से पहले पश्चिम रेलवे ने सांसद राजन विचारे के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रेल प्रबंधक नीरज वर्मा सहित रेलवे से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. भायंदर पश्चिम रेलवे स्टेशन Bhayandar Stations के पास बालाजी नगर में तिरुपति कॉम्प्लेक्स नंबर 3, शमाईल कॉम्प्लेक्स बंगले आदि के निवासियों को डर है कि उन्हें 5वीं और 6वीं रेलवे लाइन के लिए उनकी जगह ले ली जाएगी। रेलवे ने हाल ही में उनसे जमीन की सीमा और मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे थे। विचारे ने कहा कि रेलवे द्वारा उक्त जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई से पहले स्थानीय निवासियों की बैठक बुलायी जायेगी.
विचारे ने कहा है कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ई-टॉयलेट (e-toilets) की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जाये।
उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम मशीन, टिकट खिड़की और लोकल फेरों की संख्या बढ़ाने तथा लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज देने की मांग की. मिरारोड रेलवे स्टेशन Mira Road Station को एमआरवीसी एमयूटीपी 3ए के जरिए कायापलट किया जा रहा है। पश्चिमी तरफ बोरीवली की तर्ज पर एलिवेटेड प्लेटफॉर्म का काम शुरू किया जाएगा। इस मौके पर विचारे ने प्रस्तावित और चल रहे कार्यों की समीक्षा की और रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने को कहा.