तक़रीबन ४०० लोगों को दूसरे राउंड के इंटरव्यू के लिए चुना गया: विधायिका गीता जैन का दावा
Mira Road: मीरा भायंदर शहर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए सोमवार को विधायिका गीता भरत जैन (MLA Geeta Jain) ने एक महारोज़गार मेले का आयोजन किया था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) महारोज़गार मेला के नाम से सोमवार को सालासर सेंट्रल पार्क, एसके स्टोन लॉन, मिरारोड में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था। इस महारोज़गार मेले में 47 बेरोजगारों को उनकी पात्रता के अनुसार मौके पर ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है और लगभग 400 से अधिक अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए पत्र दिया गया है।
उक्त महारोज़गार मेले के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए विधायिका ने सर्वप्रथम राज्य के कौशल एवं रोजगारमंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा को इस मेले के आयोजन में बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
जैन ने अपने उद्घाटन सम्बोधन में सभी युवाओं से इस मेले से लाभ उठाने की अपील की. इस मेले में नौकरी के साथ-साथ उद्योग कौशल की जानकारी भी दी गयी. विधायिका गीता जैन ने बताया कि इस महारोज़गार मेले में लगभग 45 कंपनियों ने भाग लिया है और कुल 3000 युवाओं ने अपना नाम दर्ज कराया था।
उद्घाटन समारोह में मीरा भायंदर महानगर पालिका के आयुक्त दिलीप ढोले, भाजपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रवि व्यासजी, भाजपा युवा अध्यक्ष पंकज पांडे(दरोगा), पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, विजय राय, अश्विन कसोदरिया, नारी शक्तिकरण फाउंडेशन के निदेशक किरण सिंह, कौशल, रोजगार मंत्री के ओएसडी रमाकांतजी कांसे, कौशल विकास विभाग के आशितोष साली, तथा भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
2 Replies to “मीरा रोड में महारोज़गार मेले में ४७ लोगों को मिली नौकरी”