विधायिका गीता भरत जैन के निधि के प्रयास को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सकारात्मक प्रतिक्रिया, १७५ करोड़ देगी राज्य सरकार
मीरा भायंदर शहर की सुरक्षा के लिए पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे की जद में लाना जरूरी था। इस कार्य के लिए मीरा भायंदर महानगर पालिका को तक़रीबन 175 करोड़ निधि की जरूरत थी। पिछले कई महीनों से मनपा तरह-तरह से राज्य सरकार से फालोअप कर रही थी। लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी, लेकिन विधायिका गीता जैन की माने तो उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है की वह इस कार्य के लिए निधि उपलब्ध कराएँगे।
विगत माह जब उपमुख्यमंत्री फडणवीस विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह के लिए शहर में आए थे तो मीरा भायंदर की विधायिका गीता जैन ने उपमुख्यमंत्री को इस सीसीटीवी कैमरे परियोजना से अवगत कराया था. उस समय देवेंद्र फडणवीस ने जैन के माध्यम से शहर के नागरिकों को इस संबंध में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
उसी सिलसिले में बुधवार को मीरा भायंदर की विधायिका ने फडणवीस से मंत्रालय में उनसे मुलाकात की तथा उन्हें उनका वादा याद दिलाया। तथा शहर में सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित करने की आवश्यकता और सुरक्षा पर भी चर्चा की।
“सारी बातें सुनने के बाद, उपमुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस ने मीरा भायंदर महानगर पालिका को सीसीटीवी कैमरे के लिए 175 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा की हम पूरी कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द ये राशि मनपा को उपलब्ध हो जाये और कार्य शुरू हो. इस सकारात्मक आश्वासन के लिए मैंने उनका आभार व्यक्त किया और मीरा भायंदर वासियों की तरफ से धन्यवाद कहा, ऐसा गीता जैन ने कहा।