Bhavna Jain at Mira Road
Latest News Politics

कांग्रेस की विचारधारा ही देश को अखंड रखेगी – भावना जैन (Bhavna Jain)

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी (MPCC) की महासचिव और मीरा भायंदर कांग्रेस की प्रभारी भावना जैन (Bhavna Jain) ने गत दिनों मीरा रोड के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया. श्रीमती जैन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, महात्मा गांधी की ‘सभी धर्म की समान’ की विचारधारा ही सर्वश्रेष्ठ है. आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए कांग्रेस ने पिछले 60 वर्षों में व्यापक विकास के साथ साथ देश को अखंड रखने का भी काम किया है।

“वर्तमान में विभिन्न विचारधाराओं के लोग सत्ता में आए हैं, और उन्होंने लोकतंत्र की परिभाषा ही बदल दी है। हमारे पास अनुभवी नेतृत्व है और पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन के मार्गदर्शन कांग्रेस मीरा भायंदर शहर में बहुत मजबूत है,” भावना जैन (Bhavna Jain) ने कहा.

कांग्रेस गणतंत्र दिवस से राष्ट्रीय स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी. नया नगर के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने आयी जैन ने आगे कहा कि, बीजेपी एक भ्रष्ट जुमला पार्टी है और इसकी गलत नीतियों के कारण देश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। भावना जैन (Bhavna Jain) ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि, “देश उद्योगपतियों की सलाह पर चल रहा है और गरीब लोगों को तंग किया जा रहा है।”

कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर सैयद नूरजहां नज़र हुसैन (मम्मी), जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत, पूर्व नगरसेवक जुबैर इनामदार, अनिल सावंत, राजीव मेहरा, अशरफ शेख, मर्लिन डी’सा, गीता परदेशी, रुबीना शेख, फरीद कुरैशी, प्रवक्ता प्रकाश नागने, दिनेश सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष फारूक शेख, महिला अध्यक्ष रूपा पिंटो, युवा कांग्रेस (१४५) अध्यक्ष सिद्धेश राणे, १४६ अध्यक्ष कुणाल काटकर, सोशल मीडिया प्रभारी यास्मीन खान, रोहित रोहिला सहित विभिन्न प्रकोष्ठ, मोर्चा अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे.

3 Replies to “कांग्रेस की विचारधारा ही देश को अखंड रखेगी – भावना जैन (Bhavna Jain)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *