Mira Road: कांग्रेस के पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन (Muzaffar Hussain) ने आरोप लगाया है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि मोदी सरकार ने लोकतंत्र के मूल्यों को रौंद कर दो उद्योगपतियों को खुश करने के लिए तानाशाही शुरू कर दी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देशभर में सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया हुआ है। इसी सिलसिले में स्वतंत्र सेनानी चौक, नवघर नाका भायंदर पूर्व में मीरा भायंदर शहर जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुज़फ्फर हुसैन ने यह टिप्पणी की।
हुसैन ने कहा कि देश को लूटने वाले और लाखों रुपये का घोटाला कर देश से भागे चोरों को चोर बुलाना देश में अपराध हो गया है. अदानी और मोदी के बीच क्या संबंध है? बीस हजार करोड़ जो शेल कंपनियों द्वारा आये वोह किसके हैं? लोकसभा सत्र में लोकतांत्रिक तरीके से सवाल पूछे जाने पर मोदी नाराज हो जाते हैं, निलंबन जैसे फैसले बहुमत के बल पर ले लिए जा रहे हैं, लोकतंत्र के चारों स्तंभों पर कील ठोंक दी गई है और देश में मनमाना शासन पिछले आठ साल से चल रहा है.
लोगों से अपील
महंगाई, बेरोज़गारी अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है। गरीबों का जीना मोहाल हो गया है। देश को बिना कुछ किए सिर्फ दो उद्योगपतियों के इशारे पर चलाया जा रहा है। विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। जो भी सवाल उठाता है उसकी जांच की जाती है। सरकार ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित कर रहा है। इनकम टैक्स, सीबीआई, चुनाव आयोग जैसी संस्थानों से विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया जा रहा है। पूर्व महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष (Muzaffar Hussain) ने जनता से अपील की है कि वे आगामी चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाए और देश बचाये।
इस मौके पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के पूर्व नगरसेवक प्रवीण पाटील, नीलम धवन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आसिफ शेख, कांग्रेस के सभी पूर्व नगरसेवक, महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए.
One Reply to “तानाशाही से देश का लोकतंत्र खतरे में: मुजफ्फर हुसैन”