Latest News Politics Uncategorized

भड़काऊ बयान के सिलसिले में सारे ‘विपक्षी दल’ के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पुलिस आयुक्त से मिला

Mira Road: मीरा भायंदर में रविवार को हिन्दू जन आक्रोश मोर्चा निकाला गया था। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता ने ‘धार्मिक’ भावनाओं को भड़काने वाले आपत्तिजनक बयान दिए थे जिससे शहर का माहौल बिगड़ सकता था। मंगलवार को सारे विपक्षी दल के ज्ञापन सौपने के बाद बुधवार को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त से मिला और पार्टी की तरफ से ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस पार्टी के मीरा भायंदर प्रवक्ता प्रकाश नागाणे ने बताया कि, आज हमारी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आयुक्त से मिला और इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा है की, भविष्य में ऐसी कोई धार्मिक कलह पैदा न हो इसके लिए ऐसे संगठनों और कार्यक्रमों पर सख्त कारवाई की जाएगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद सामंत सहित पूर्व नगरसेवक जुबैर इनामदार, अशरफ शेख, मर्लिन डीसा, गीता परदेशी, रुबीना शेख सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लोकतंत्र में सभी को वैध तरीके से विरोध करने का अधिकार है, लेकिन भड़काऊ भाषा का उपयोग करके किसी अन्य धर्म के खिलाफ बयान देने का अधिकार नहीं दिया गया है, जिससे समाज में कलह पैदा हो।

नागाणे ने कहा कि जहां हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में जाना जाता है, वहीं किसी धर्म विशेष का प्रचार-प्रसार करते समय दूसरे धर्मों के बारे में आपत्तिजनक बयान देना गलत है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बयान दिया कि पुलिस प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आने वाले समय में शहर में विभिन्न धर्मों के त्योहार मनाए जाएंगे, किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और कानून व्यवस्था भंग न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *