24 चौक सभा, 8 ब्लॉकों में रैलियां कर लोगों से संवाद किया जाएगा
Mira Road: नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 8 वर्षों के शासन में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है, बेरोजगारी ४५ सालों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जीएसटी ने आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ाने के साथ साथ व्यपारियों की कमर तोड़कर रख दी है। इन सब चीज़ों से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। ऊपर से लोगों के बीच नफरत का बीज़ बोया जा रहा है। किसान, मेहनतकश मजदूर, नौजवान, महिला आदि सभी भाजपा के इस शासन व्यवस्था से नाखुश हैं, इसलिए कांग्रेस ने राज्य स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुवात की है।
“भाजपा की सरकारें सिर्फ दो उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है और गरीबों को इसका नतीज़ा भुगतना पड़ रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सफल समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले, विधायक नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन के आदेश पर जिला अध्यक्ष प्रमोद सामंत के नेतृत्व में मीरा भायंदर कांग्रेस की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में 2 से 3 रैलियां और पोलखोल चौक सभा की जा रही हैं, कांग्रेस प्रवक्ता प्रकाश नागणे ने बताया।

दो महीने तक चलने वाले इस अभियान और पदयात्रा में प्रभारी, निरीक्षक एवं प्रदेश महासचिव भावना जैन, आनंद सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर सैयद नूरजहां नज़र हुसैन समेत पार्टी के पूर्व नगरसेवक, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला गट की कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
कहाँ कहाँ है रैली
उत्तन, भायंदर पश्चिम, भायंदर पूर्व, नया नगर, शांति नगर, हटकेश, मीरा रोड, काशीमीरा आदि विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, स्थानीय पदाधिकारी, नगरसेवक, 24 रैली व चौक सभा कर पर्चे बांट रहे हैं और लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं. आठों ब्लॉकों में पार्टी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, ऐसा प्रवक्ता व प्रदेश प्रतिनिधि प्रकाश नागणे ने कहा।
यह रैली ब्लॉक ६ में लोढ़ा रोड पर मार्बल आर्च से पूजा नगर चौराहा तक, राजधानी बेकरी से गुलिस्तां से होते हुए अल शम्स मस्जिद तक हो चुकी है। ब्लॉक ६ के अध्यक्ष फ़ारूक शेख ने बताया की आज के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में उनकी रैली प्रभाग नंबर १९ में रहेगी। रैली वॉकहॉर्डट हॉस्पिटल से शुरू होकर धरती काम्प्लेक्स होते हुए नूपुर गल्ली तक जाएगी।