कांग्रेस विधायक डॉ. प्रज्ञा सातव Dr. Pragya Satav पर हमला करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करें. गृह मंत्री फडणवीस की पुलिस बल पर कोई पकड़ नहीं; अपराधियों के हौसले बुलंद.
मुंबई: कांग्रेस की महिला विधायक डॉ. प्रज्ञाताई सातव Dr. Pragya Satav पर हमला, महाराष्ट्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले का सबूत है। शिंदे-फडणवीस सरकार ED Sarkar में अपराध बढ़े हैं और अगर जनप्रतिनिधियों पर हमले होते हैं तो यह काफी गंभीर बात है । इससे पता चलता है कि गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पुलिस बल पर कोई नियंत्रण नहीं है । शिंदे-फडणवीस सरकार ED Sarkar पर यह करारा हमला महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले Nana Patole ने किया है ।उन्होंने प्रज्ञा सातव पर हमला करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
विधायक डॉ. प्रज्ञा सातव Dr. Pragya Satav पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शिंदे -फडणवीस सरकार को आड़े हाथ लिया । उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक खुलेआम दबंगई कर रहे हैं । लोगों के हाथ-पैर काटने और गोली मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन आरोपी विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।सत्तारूढ़ दल के विधायकों को वाई स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है और विपक्षी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा वापस ले ली गई है। जनप्रतिनिधियों को जनता के पास जाकर उनसे संवाद करना होता है । वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान जनता के बीच में होते हैं । लेकिन ऐसे में हमले होंगे तो जनप्रतिनिधियों के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा। पटोले ने पूछा है कि क्या पुलिस बल और अन्य सरकारी एजेंसियां केवल विपक्षी दल के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सुरक्षित रखी गई है। उन्होंने कहा कि यह असंवेदनशीलता की निशानी है कि एक विधायक पर हमला हुआ, लेकिन राज्य के गृह मंत्री ने एक वाक्य की भी प्रतिक्रिया नहीं दी है ।
डॉ. प्रज्ञा सातव पर हमला
विधायक डॉ. प्रज्ञा सातव Dr. Pragya Satav पर कलमनुरी तालुका के कसबे दवंडा गांव में हमला किया गया। दो दिन पहले औरंगाबाद दौरे के दौरान पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की कार पर पथराव किया गया था । ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लेकिन राज्य सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है । विपक्षी पार्टियों के नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है और सिर्फ सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं को ही सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र कानून का राज्य है । इसे जंगल राज में तब्दील नहीं होने देना चाहिए । पटोले ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस, प्रज्ञा सातव के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों पर फिर से हमला न हो इसके लिए शिंदे – फडणवीस सरकार ED Sarkar उचित कदम उठाए और प्रज्ञा सातव पर हमला करने वाले हमलावरों और हमले के मास्टरमाइंड को तुरंत गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा करे ।
2 Replies to “शिंदे-फडणवीस सरकार में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं: नाना पटोले”