Aagri Samaj Bhavan Donation
Latest News Politics Social

साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी: मुजफ्फर हुसैन

आगरी समाज भवन (Aagri Samaj Bhavan) के निर्माण के लिए 5,55,555/- रुपये का दान हालही में उमरा से लौटे कांग्रेस नेता ने दिया

Mira Road: मीरा भायंदर शहर में आगरी, कोली समाज के लोगों के साथ साथ सभी जाति और धर्म के लोग रहते हैं। भूमिपुत्रों सहित नौकरी और व्यवसाय के लिए विभिन्न राज्यों से माइग्रेट करके आये हुए लोग भी बसे हैं. मीरा भायंदर को लोगों ने ग्राम पंचायत से लेकर महानगर पालिका में तब्दील होते हुए एक लंबा तरक्की का सफर तय करते हुए देखा है। Aagri Samaj Bhavan

“वर्तमान विधायिका गीता जैन के ससुर पूर्व सांसद मीठालाल जैन, पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोन्सा के पिता जॉन मेंडोन्सा, शशिकांत शाह, मेरे पिताजी नजर हुसैन, कृष्णराव म्हात्रे, मोरेश्वर पाटिल, पूर्व महापौर तुलसीदास म्हात्रे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता रोहिदास पाटील (काका) आदि विभिन्न जातियों, धर्मों, राजनीतिक दलों के नेताओं के कारण मीरा भायंदर में सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार था, किसी भी प्रकार की कोई सांप्रदायिकता नहीं थी। न दंगे होते थे और न ही कोई विवाद होता था,” ऐसा पूर्व एमएलसी सैय्यद मुज़फ्फर हुसैन ने कहा।

कांग्रेस प्रदेश (MPCC) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के सदस्य मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि, इन नेताओं ने सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए काफी प्रयास किया है। मीरा भायंदर शहर मुख्य रूप से आगरी, कोली समुदाय का है और इन्होने भूमिपुत्रों के शिक्षा के लिए शहर में शिक्षण संस्थाएं शुरू किया। आज वे सफलतापूर्वक चल रहे हैं। समाज के उत्थान में अनेक भूमिपुत्रों का योगदान रहा है। उनकी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को सभी जातियों, धर्मों, राजनीतिक दलों का समर्थन मिला, आज हमें खुशी है कि शहर में आगरी समाज भवन की स्थापना, समाज के उत्थान के लिए, सर्वांगीण विकास के लिए हो रही है।

आगरी समाज भवन को आर्थिक दान

मुज़फ्फर हुसैन ने आगरी समाज भवन (Aagri Samaj Bhavan) के भूमिपूजन के वक़्त वादा किया था की वह 5,55,555/- रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में दान करेंगे। उन्होंने भूमि पूजन पर १,५५,५५५ रूपए दान के रूप में दिए थे। बाकी की रकम ४ लाख रुपए का चेक उन्होंने आज हमारी समिति को सौंप दिया है,” आगरी समाज उन्नती संस्था के अध्यक्ष रोहिदास पाटील (काका) ने कहा।

काका ने आगे बताया की आगरी समाज भवन के लिए तक़रीबन १९ करोड़ रुपए की ज़रूरत है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा की हमें हुसैन से ११,११,१११ रुपए की अपेक्षा थी। उन्होंने अपील की है की ये कोई एक समाज (Aagri Samaj Bhavan) का नहीं जो जितना दान दे सकता है, इस भवन निर्माण में सहायता कर सकता है करे।

अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में, मैंने कभी भी जाति और धर्म की राजनीति नहीं की है, हमें महात्मा गांधी की समानता की विचारधारा में दृढ़ विश्वास है और हमने जाति, धर्म, पार्टी या क्षेत्र की परवाह किए बिना हमेशा गरीब और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद की है। उमराव चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लाखों गरीब, जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक मदद, छूट, मुफ्त दवा दी जाती है। बड़ी सर्जरी करने के लिए सहायता दी जाती है। हजारों छात्रों की शिक्षा फीस का भुगतान किया जा रहा है और शैक्षिक सामग्री नि: शुल्क प्रदान की जा रही है। हमारी ट्रस्ट की तरफ से महिलाओं को रोजगार, स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है। महिला मंडल द्वारा पारिवारिक विवादों का समाधान किया जा रहा है।

ये थे मौजूद

मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि आगरी समाज भवन का निर्माण सामाजिक समरसता बनाए रखने और आगरी समाज के उत्थान के लिए किया जायेगा ऐसी उम्मीद है. इस कार्यक्रम में आगरी नेता रोहिदास पाटील, डॉ नरेंद्र पाटील, अशोक पाटील, लीलताई पाटील, विकास म्हात्रे, एकनाथ पाटील, धनेश्वर पाटील, कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सामंत, प्रवक्ता प्रकाश नागणे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल काटकर, महिला अध्यक्ष रूपा पिंटू, कांग्रेस नगरसेवक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

One Reply to “साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी: मुजफ्फर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *