Bhayandar: मीरा भायंदर के विधायिका गीता भरत जैन (Geeta Bharat Jain) ने धमकी देते हुए स्टेम, MIDC और महानगर पालिका के अधिकारीयों को चेताया है की अगर स्टेम और एमआईडीसी प्राधिकरणों के माध्यम से मंजूर पानी की आपूर्ति मीरा भायंदर शहर को नहीं होती है, तो वह अगले 8 दिनों में तीव्र विरोध प्रदर्शन और जनता के साथ सड़कों पर उतरकर जनांदोलन करेंगी।
स्टेम प्राधिकरण से 86 एमएलडी और महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी से 125 एमएलडी के साथ मीरा-भाईंदर शहर को कुल 211 एमएलडी पानी की आपूर्ति की मंजूरी मिली हुई है। लेकिन शहर को वास्तव में वर्तमान में औसतन 185 से 190 एमएलडी पानी ही मिल रहा है। “मीरा भायंदर शहर में पानी की बहुत ही किल्लत हो रही है। हमारा मंजूर किया हुआ पानी कहाँ जा रहा है हमें पता नहीं। अगर ८ दिनों में हमें हमारे हक़ का पानी नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरेंगे,” गीता जैन ने कहा।
इस संबंध में बुधवार को महानगर पालिका में आयुक्त के सभागार में एक बैठक हुई। उक्त बैठक में विधायिका गीता जैन ने स्टेम प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक संकेत घरत और एमआईडीसी के उप अभियंता बीएम बिजली से पानी के शॉर्टेज के बारे में जानकारी ली। साथ ही इस संबंध में विधायक गीता भरत जैन ने स्टेम व एमआईडीसी प्राधिकरणों के माध्यम से स्वीकृत जलापूर्ति नहीं होने पर स्टेम व एमआईडीसी अधिकारियों को अगले 8 दिनों में हिंसक विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
उक्त बैठक में मीरा भायंदर महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानीपटे, अंकित मनोरकर, पूर्व महापौर ज्योत्सना हसनाले और सभी पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित थे।
One Reply to “अगर मंजूर पानी की आपूर्ति नहीं होती तो तीव्र जनांदोलन करेंगे: गीता जैन”