भायंदर: मीरा भायंदर शहर में बारिश के कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया. जमा पानी से यहां के निवासी पूरी तरह त्रस्त दिखे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इस पानी में उतरकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
राज ठाकरे की मनसे(MNS) की मीरा भायंदर यूनिट ने पानी में नकली नोटों को बहाकर दर्शाया की, मीरा भायंदर महानगर पालिका इसी तरह टैक्स पेयर्स के पैसे ठेकेदारों को देकर बहा रही है। नालासफाई कुछ भी नहीं हुई है।
मानसून शुरू होने से पहले मनपा नालों की सफाई कराती है। महानगर पालिका प्रशासन की ओर से हर साल यह कार्य कराया जाता है। इसी के अनुरूप इस साल भी काम किया गया है और मीरा भायंदर मनपा प्रशासन ने दावा किया था कि 99 फीसदी नालों की सफाई हो चुकी है. लेकिन दूसरी और तीसरी बारिश में ही महानगर पालिका के दावों की पोल खुलती हुई दिखाई दी। यानि की नाला सफाई इस साल भी भष्ट्राचार की भेंट चढ़ गया। ठेकेदार के सुपरवाइजर सिर्फ थोड़ा कचरा निकाल कर फोटो क्लिक कर भेज देते है और ठेकेदार उसे कंसर्नड ऑफिसर्स को फॉरवर्ड कर देता है। नाला सफाई पूरी तरह मीरा भायंदर में फेल दिखी। लगभग हर इलाके से जलभराव की खबरें और फोटो आ रही है।
इसके विरोध में मनसे आक्रामक हो गई है. महानगर पालिका के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया। मीरा भयंदर मनपा प्रशासन ने अगर जल्द ही पानी निकासी की कोई योजना नहीं बनाई तो मनसे इससे भी बड़े पैमाने पर आंदोलन की धमकी दी है.