Meeting with MMRDA commissioner
Latest News Politics

मीरा भायंदर शहर में एक और फ्लाईओवर को MMRDA ने दी मंजूरी

मीरा रोड: एमएमआरडीए (MMRDA) आयुक्त संजय मुखर्जी के साथ बैठक में बुधवार को भायंदर में जूना फाटक रोड पर गोल्डन नेस्ट से भायंदर पश्चिम तक रेलवे लाइन के ऊपर से फ्लाईओवर के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई। विधायक प्रताप सरनाईक ने बताया कि इस कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है और इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द लागू करने के आदेश महानगर आयुक्त द्वारा दिये जायेंगे. इसलिए, निकट भविष्य में मीरा भायंदर शहर को एक और फ्लाईओवर मिलना तय है।

फ्लाईओवर की मांग पर मुहर

विधायक सरनाईक ने बुधवार की बैठक में मुद्दा उठाया कि भायंदर पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले पुराने फाटक पर रेलवे फ्लाईओवर के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए विधायक सरनाईक ने कोरोना काल में मेट्रो के निरीक्षण के दौरान भायंदर में एक और फ्लाईओवर की मांग की थी. लेकिन वह काम पूरा नहीं हो सका। आज की बैठक में फिर इस पर चर्चा हुई। जूना फाटक रोड पर गोल्डन नेस्ट से भायंदर वेस्ट तक रेलवे फ्लाईओवर को महानगर आयुक्त ने मंजूरी दे दी है और इस फ्लाईओवर के काम की टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी। इस फ्लाईओवर की लागत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

मुंबई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट रीजन अथॉरिटी (MMRDA) द्वारा मेट्रो लाइन 9 का काम मीरा भायंदर शहर में चल रहा है। कुछ दिन पहले विधायिका गीता जैन एवं विधायक सरनाईक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी ने उक्त कार्य का दौरा कर प्रशासन को विभिन्न उपाय सुजाय थे।

इस पृष्ठभूमि में, विधायक प्रताप सरनाईक और विधायिका गीता भरत जैन ने बुधवार को मुंबई महानगर विकास क्षेत्र प्राधिकरण (MMRDA) के नवनिर्वाचित आयुक्त संजय मुखर्जी के साथ एक बैठक आयोजित की।

आयुक्त ने दिया आश्वासन

बैठक में आयुक्त को बताया गया कि मेट्रो के काम, ठेकेदारों द्वारा लगाए गए मिट्टी के ढेर उसपर सड़क की हालत के कारण बारिश के मौसम में दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. दोनों विधायकों ने मांग की कि मुंबई महानगर विकास क्षेत्र प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को जल्द से जल्द इस संबंध में उपाय करना चाहिए। इसी तरह विधायिका गीता जैन व प्रताप सरनाईक ने कहा कि ठेकेदार द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के कारण कई जगह यातायात बाधित हुआ तो आयुक्त ने यातायात बाधित करने वाले बैरिकेडिंग को हटाकर यातायात को सुचारू करने का आश्वासन दिया.

इस बैठक में उत्तन के कार शेड और मीरा भायंदर शहर में मुंबई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट रीजन अथॉरिटी (MMRDA) के कब्जे वाले फ्लैटों को महानगर पालिका को सौंपने की मांग की गई है। साथ ही दोनों विधायकों ने आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया कि प्रशासन के आदेश की जानबूझकर ठेकेदार द्वारा अनदेखी की जा रही है.

उक्त बैठक में आयुक्त संजय मुखर्जी ने उपस्थित प्राधिकारियों को अवगत कराया कि किसी परियोजना पर कार्य करते समय ठेकेदार से अधिक प्रशासन एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है. बैठक में विधायक गीता जैन, विधायक प्रतापजी सरनाईक के अलावा पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह, राजू भोईर, मुंबई महानगर विकास क्षेत्र प्राधिकरण (MMRDA) के अधिकारी और मीरा भायंदर महानगर पालिका के सिटी इंजीनियर दीपक खम्बित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *