Mira Road: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद रहे राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को सूरत की अदालत द्वारा सज़ा के बाद लोकसभा सदस्य से बर्खास्त करने को लेकर मीरा भायंदर में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) खुलकर आमने सामने आ गयी है। और आर पार का इरादा बना चुकी है।
मीरा भायंदर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यत्व रद्द को लेकर बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और इसे वापस लेने की मांग की। युवक कांग्रेस के लोग निर्माणधीन मेट्रो ९ के पिल्लरों पर अपने नेता के सपोर्ट में स्प्रे पेंट द्वारा #SaveDemocracy और #IndiaWithRaGa जैसे नारे लिख रहे है।
“राहुल गांधी का लोकसभा सदस्यत्व रद्द कर भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया हैं | उसी कें विरोध में मुझफ्फर हुसैन कें मार्गदर्शन में मिरा-भाईंदर युवक काँग्रेस और सहकारीयोंने मेट्रो कें पिलर पर राहुल गांधीं कें समर्थनार्थ नारे लिखकर एल्गार किया है,” मीरा भायंदर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धेश राणे कहा|
“राहुल गांधी के सवालों से घबराई हुई है मोदी सरकार। विपक्ष को कमज़ोर करने का असंवैधानिक काम बीजेपी कर रही है। राहुल (गाँधी) जी द्वारा अदानी -मोदी के दोस्ती की तस्वीर संसद में दिखाए जाने के बाद सरकार बौखलाई हुई है। मीरा-भायंदर युवक कांग्रेस इसका पूरी ताकत से विरोध कर रही है,” ओवला -माजीवाड़ा युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक बागड़ी ने कहा।
बीजेपी का प्रदर्शन
वहीँ दूसरी ओर, बीजेपी ने अपने जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी “सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है” – इससे ओबीसी समाज ख़ास कर ‘तेली’ समाज का अपमान हुआ है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा देश के प्रधानमंत्री के सरनेम पर की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। “उसके बावजूद न राहुल गाँधी और न ही कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज से माफ़ी मांगी है। उल्टा अदालत और संविधान का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी को देश के ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए और न्यायालय का सम्मान करना चाहिए,” ऐसा मीरा भायंदर भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने उपरोक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पार्टी की इस परिवारशाही और सामंतवादी विचार धारा का हम सभी विरोध करते हैं। एड रवि व्यास के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में, बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी विरोधी नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
One Reply to “Rahul Gandhi को सज़ा और लोकसभा सदस्यत्व रद्द को लेकर कांग्रेस- बीजेपी आमने सामने”