Mira Road: मुंबई अहमदाबाद हाईवे यानि नेशनल हाईवे नंबर ८ पर वेस्टर्न होटल्स (Western Hotel) के समीप से एक निर्माणधीन बस स्टॉप के चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस विभाग भी जांच में जुट गया है। Mira Road News
मामला कुछ इस प्रकार है कि पूर्व उपमहापौर हसमुख गहलोत की निधि से लगभग 40 फ़ीट लंबा बस स्टॉप का निर्माण मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर स्थित वेस्टर्न होटल (Western Hotel) के पास हो रहा है। उक्त जगह पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग यात्रा के लिये आते है और यहां पर कोई भी बस स्टॉप नही है। बस स्टॉप को बनाने का काम आरोन इंटरप्राइजेज नामक ठेकेदार को दिया गया है।
बस स्टॉप न होने के कारण लोगो को बरसात और गर्मी में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वक़्त फ़रवरी के महीने में ही तापमान काफी बढ़ा हुआ है और उसपर हाईवे पर गाड़ियों से निकलने वाला धुँआ इसमें और इज़ाफ़ा कर रहा है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इससे काफी दिक्कत होती है। इसी के मद्देनजर बस स्टॉप का निर्माण हो रहा है। उक्त बस स्टॉप में पानी के प्याऊ का भी प्रावधान किया गया है।

बिल्डर बस स्टॉप के निर्माण में लगा रहा है अड़ंगा
उक्त बस स्टॉप के ठीक पीछे एक रिहायशी प्रोजेक्ट ‘तियरा हिल्स‘ (Tiara Hills) बन रहा है। एमबीएमसी के कार्यकारी अभियंता दीपक खाम्बित बताते है कि उक्त प्रोजेक्ट का बिल्डर बस स्टॉप के निर्माण में अड़ंगा लगा रहा है और उसने उच्च न्यायालय में मनपा के खिलाफ एक रिट पिटीशन भी दायर किया है। खाम्बित कहते है कि जनहित के विषयों में मनपा कोई समझौता नही करेगी।
सोशल मीडिया पर नेटीजन इस पर चुटकियां ले रहे है और प्रशासन को सलाह तक दे रहे हैं। Verified ट्विटर यूजर धीरज मिश्रा कहते है कि बस स्टॉप ही चोरी हो गया। मीरा भायंदर ये तो हद्द है यार। उनसे बात करने पर उन्होंने कहा की, “‘बस स्टॉप’ चोरी मामलें को प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। जनहित के विषयों में किसी प्रकार का समझौता नही होना चाहिये। इस बस स्टॉप से लोग दूर दराज़ गुजरात और राजस्थान के लिए सफर करते हैं। उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।”