मीरा भायंदर महानगर पालिका मैदान में गुरूवार से महिलाओं के लिए टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Women T20 Cricket Tournament) का आयोजन किया गया है.
Latest News Social

मीरा भायंदर में महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

आयुक्त ढोले की तरफ से महिला क्रिकेट के लिए महानगर पालिका प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आश्वासन

मीरा भायंदर महानगर पालिका मैदान में गुरूवार से महिलाओं के लिए टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Women T20 Cricket Tournament) का आयोजन किया गया है. उद्घाटन मैच के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मीरा भायंदर मनपा MBMC के आयुक्त और प्रशासक दिलीप ढोले Dilip Dhole मौजूद थे।

मीरा भायंदर शहर में क्रिकेट अकादमी की ओर से आर. बी. के स्कूल से सटे महानगर पालिका के मैदान में पहली बार महिलाओं के लिए टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Women T20 Cricket Tournament) का आयोजन किया गया। कमिश्नर दिलीप ढोले Dilip Dhole ने मीरा भायंदर क्रिकेट एकेडमी व सभी पार्टीसिपेट करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी.

भारतीय की महिला क्रिकेट खिलाडियों ने हाल के दिनों में काफी सफलता के झंडे गाड़े है और सुर्खियां बटोरी है। इस अवसर पर आयुक्त ने विश्वास जताया है कि अलग अलग क्रिकेट अकादमियां से भविष्य में मीरा भायंदर शहर से उत्कृष्ट महिला क्रिकेटर तैयार होकर देश के लिए खेलेंगी।

जिस तरह पुरुष क्रिकेट वर्ग के लिए प्रशासन तरह-तरह के प्रयास कर रहा है, उसी तरह आयुक्त ढोले ने आश्वासन दिया है कि महिला क्रिकेट में भी प्रशासन पूरा सहयोग करेगा. इस अवसर पर मनपा के सहायक आयुक्त योगेश गुनीजन, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के प्रतिनिधि पी. वी शेट्टी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दुबे, मीरा भायंदर क्रिकेट अकादमी के प्रतिनिधि और महिला खिलाड़ी मौजूद थीं। यहां मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उमड़ पड़े हैं।

One Reply to “मीरा भायंदर में महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *