Dr. Ram Puniyani
Latest News Social

अपने फ़ायदे के लिए इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है: Dr. Ram Puniyani

छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगज़ेब या हल्दी घाटी का युद्ध सब पॉलिटिकल लड़ाई थी। दोनों जंगों में सेकंड रैंकर opposite समाज के थे।

मीरा रोड। देश में नफरत का बाजार बहुत गर्म है. सत्ता पाने के लिए देश को नफरत फैला कर लोगों को बांटा जा रहा है. कभी लव जिहाद तो कभी Land जिहाद तो कभी बुर्का पहनने तो कभी अजा़न को लेकर बेतुके objection उठाये जा रहे हैं. कभी इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है तो कभी फ़िल्मों के जरिए नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. इन्हीं सब चीजों से कैसे कानूनी तरीके से निपटा जा सकता है उसपर मीरा भायंदर Collective की तरफ से एक कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में पॅनल डिस्कशन, कल्चरल प्रोग्राम, exhibition और ऑडिओ वीडियो शोज द्वारा समझाया गया, जिसमे डॉ राम पुनियानी (Dr. Ram Puniyani) ने भी मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लिया।.

सामाजिक कार्यकर्ता राम पुनियानी (Dr. Ram Puniyani), सोहेल बॅनर्जी और संजीव सामानतुल रविवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मिरारोड आए थे. उन्होंने ‘हेट स्पीच’ पर बात की। इसमें तीस्ता सीतलवाड़ को ‘समानता के बचाव पर बात करनी थी, पर अपने निजी व्यस्थता के कारण वह कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाई। वहीँ लव जिहाद के खिलाफ समाज में सही स्थिति और कैसे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल हो रहा है उसपर डॉ राम पुनियानी ने बात की।

सादिक बाशा ने कहा कि, “मीरा भायंदर एक शांत शहर है और लोग अमन और भाईचारा मे विश्वास करने वाले लोग यहाँ रहते हैं. इस अमन के शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए हिंदू ज़नआक्रोश मोर्चा निकाला गया जिसमें 15 लाख से भी ज्यादा आबादी वाले शहर में 300 से 400 लोगों ने भाग किया. यानी कि ज्यादातर लोगों ने इस नफरत फैलाने वाली सोच को रिजेक्ट किया.

डॉ. राम पुनियानी ने कहा

डॉ. राम पुनियानी (Dr. Ram Puniyani) ने कहा कि, इतिहास भूलने के लिए नहीं होता है। इतिहास इसलिए पढ़ाया जाता है की हम उसमे से Positive पॉइंट्स को लेकर एक अच्छा समाज बना सकते है. आज इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है. कोल्हापूर के हालहि मे हुए दंगे भी इसी का नतीजा है. उन्होंने कहा, कि शायद अगर मुसलमान राजा ने अगर इतिहास में जुल्म किया है तो क्या हम आज के मुसलमान से बदला ले सकते हैं? नहीं बिल्कुल नहीं. इतिहास को तोड़ मरोड़ कर अपने राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग किया जा रहा है।

राजाओं के इतिहास पर रोशनी डालते हुए उन्होंने औरंगजेब और छत्रपती शिवाजी महाराज के सेकंड रैंक ऑफिसर के नाम बताया वहीँ हल्दी घाटी के जंग में महाराणा प्रताप और अकबर के सेकंड रैंक ऑफिसर के नाम भी बताया. उन्होंने कहा कि, ये राजाओं की लड़ाई थी ना कि हिंदू मुस्लीम का झगडा था. इतिहास को मरोड़ कर हम आज का इंडिया किधर लेकर जा रहे हैं.

डॉ राम पुनियानी (Dr. Ram Puniyani) ने ऑडिएंस से सवाल किया कि दंगे होते हैं या करवाएं जाते हैं, लोगों ने जवाब दिया करवाये जाते हैं. उन्होंने उसपर Yale University के research का उदहारण देते हुए कहा कि, Yale University के research मे कहा गया है कि जिन लोगों को दंगे से फायदा होता है वही पार्टी दंगा करवाती है. नफरत अगर होगी तो ही दंगे करवाने मे आसानी होती है. राजनीति में hypocrisy चरम पर है. बीफ बैन का example देते हुए उन्होंने कहा जहां फायदा वहीँ वहीँ स्टेट में बैन लगाने और जहाँ नुकसान वहां ना लगाने का फैसला लिया जाता है.

दूसरे वक्ताओं ने क्या कहा

सोहेल बॅनर्जी, फिल्म मेकर्स ने कहा, इतिहास को क्यु तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. इतिहास सिर्फ राजा महाराजाओं का नहीं है, इतिहास तो आम आदमी का भी होता है. वही कल्चर को हम अपनाते हैं. इसे भी बदलने की कोशिश की जा रही है पर ये हमारे मे रचा बसा है और उसे कोई नहीं बदल सकता.

रमाबाई चाल का उदहारण देते हुए संजीव समानतुल ने कहा कि रमाबाई चाल में 90 के दशक में दंगे के बाद अब तक एक भी दंगा नहीं हुआ और वहाँ सभी समाज के लोग एक साथ रहते हैं. ऐसा क्यु हुआ क्युकी वहाँ के लोग समझदार हैं. वो समझ गए थे, कि वहाँ दंगा भड़काने के लिए लोग बाहर से आए थे.

ये कार्यक्रम रविवार को शाम चार बजे मीरा रोड के सामुदायिक भवन, हैदरी चौक, नया नगर में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का संचालन प्रो मुख़्तार खान ने किया। मीरा भायंदर कलेक्टिव के इस कार्यक्रम एक प्रदर्शनी भी ‘दी रियल केरला स्टोरी’ के नाम से रखी गयी थी।

One Reply to “अपने फ़ायदे के लिए इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है: Dr. Ram Puniyani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *