मिरारोड: नवजात बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए वॉक्हार्ट अस्पताल (Wockhardt Hospitals) के मामाकेयर ने नियोनेटल एंड पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर युनिट (NPICU) शुरू किया हैं। यह युनिट के माध्यम से जन्मजात बिमारी से पिडीत बच्चों का इलाज किया जाएगा। इस वार्ड में २० बेड उपलब्ध करायी गयी है। इस युनिट का उद्घाटन केईएम अस्पताल के नियोनेटोलॉजी प्रोफेसर एमेरिटस डॉ रूचि नानावती, जोशी चिल्ड्रन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अर्चना जोशी और डॉ. हेमंत जोशी ने किया। वॉक्हार्ट अस्पताल के पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर मेडिसिन के कंसल्टेंट लीड डॉ. अंकित गुप्ता, कंसल्टेंट नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. नीतू मुंदडा, वॉक्हार्ट अस्पताल के ग्रुप सीईओ डॉ. पराग रिंदानी, सेंटर हेड डॉ. पंकज धमीजा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भी इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
नवजात शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद देखभाल की आवश्यकता होती हैं। लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्मजात किसी बिमारी से पिडित होते हैं। जैसे की, हृदयदोष, हाइपोग्लाइसिमिया, रक्तसंबंधी बिमारी, सांस लेने में तकलीफ, त्वचा बिमारी। ऐसे बच्चों की संख्या बढती जा रही हैं। ऐसी स्थिती में बच्चों को चिकित्सा देखभाल के लिए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (NPICU) में भर्ती कराया जाता है। इसे देखते हुए वॉकहार्ट अस्पताल के मामा केयर ने बच्चों की देखभाल करने के लिए अपने एनआईसीयू (NICU) और पीआईसीयू (PICU) का विस्तार किया है। इस यूनिट में शिशुओं को चौबीसों घंटे देखभाल सुविधा उपलब्ध होगी।
डॉक्टर का क्या कहना है
मिरारोड के वॉक्हार्ट अस्पताल के कंसल्टेंट नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. नीतू मुंदडा ने कहा की, माता की प्रसूती के बाद बच्चे की सेहत की देखभाल करना काफी जरूरी होता हैं। ऐसे नवजात शिशू को नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट(एनआईसीयू) में रखकर देखभाल की जाती हैं। इसलिए मामाकेअर द्वारा बच्चों की अच्छी तरह से चिकित्सा कराने के लिए अस्पताल में नियोनेटल एंड पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर युनिट शुरू किया गया है।
मिरारोड के वॉक्हार्ट अस्पताल के पीडियाट्रिक क्रिटिकल केअर मेडिसिन कंसल्टेंट लीड डॉ. अंकित गुप्ता ने कहा कि, पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) अत्याधुनिक वेंटिलेटर, हाई फ्रीक्वेंसी ऑसिलेटिंग वेंटिलेटर, रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी जैसे सीआरआरटी, एचडी, पेरिटोनियल डायलिसिस, एक्स्ट्रा कॉर्पोरियल लाइफ सपोर्ट, पोस्ट ऑपरेटिव और पोस्ट ट्रांसप्लांट केयर, नेगेटिव प्रेशर आइसोलेशन प्रदान करता है। हमारा पीआईसीयू जटिल और गंभीर मामलों को संभालने में सक्षम है।