Sant Nirankari Mission
Latest News Social

Sant Nirankari Mission द्वारा ‘Amrut Project’ का उत्तन में भव्य शुभारंभ

सार्वजनिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक स्वच्छता भी जरूरी है।

आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान में संत निरंकारी मिशन (Sant Nirankari Mission) द्वारा ‘अमृत प्रोजेक्ट’, (Amrut Project) ‘स्वच्छ जल – स्वच्छ मन’ का शुभारंभ ‘यमुना उठ’ (एम.टी.ओ.) से किया गया। इसके साथ ही भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 730 शहरों में 1100 से अधिक स्थानों पर इस परियोजना का भव्य आयोजन किया गया। बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा ये आयोजन किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत मीरा भायंदर के उत्तन समुंदर किनारे पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें 600 से ज्यादा सेवाकर्मियों ने हिस्सा लिया।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का उद्घाटन करते हुए, जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें यह जल अमृत के रूप में दिया है, हम सबका कर्तव्य है कि इसे इसी तरह संभालें। साफ पानी के साथ रहना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी भावना से हम सबके लिए परोपकार का यह काम करते हैं।

गणमान्यों ने की प्रशंसा

इस प्रोजेक्ट के तहत मीरा भायंदर के उत्तन समुद्र तट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस शुभ काम में संत निरंकारी मिशन (Sant Nirankari Mission) से जुड़े तक़रीबन 600 सेवाकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मीरा भायंदर महानगर पालिका के आयुक्त और प्रशासक दिलीप ढोले सहित उपायुक्त रवि पवार, उपायुक्त शरद नानेगांवकर व मीरा भायंदर भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और मिशन के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही स्वयं अपने हाथों से सफाई कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए दिलीप ढोले नें कहा कि निरंकारी मिशन और उनकी समाज के प्रति सेवा लगन को देखते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। आज मिशन ने जो अभियान चलाया है, मैं इनका धन्यवाद करता हूँ। मैं इनके अच्छे कार्यों के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन देता हूँl

वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रवि व्यास ने भी मिशन (Sant Nirankari Mission) के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन जैसी संस्थाओ की समाज को बहुत जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि, हम संत निरंकारी मिशन के साथ हमेशा सहयोग करेंगे l

इन जगहों पर भी हुआ आयोजन

उत्तन के अलावा मुंबई, ठाणे और उरण में करीब 50 जगहों पर इस तरह के सफाई अभियान को अंजाम दिया गया जिसमें समुंद्री तट, झीलें, तालाब आदि शामिल है। मुंबई में दादर (शिवाजी पार्क), दादर चौपाटी, माहिम फोर्ट चौपाटी, मगदुम शाह बाबा दरगाह बीच, जॉगर्स पार्क से खारदांडा, जुहू बीच, इंदु मिल चौपाटी, गणेश विसर्जन तालाब, के साथ साथ मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई के कई इलाक़ों मे ये अभियान चलाया गया l

विनय महाजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *