आठ शव्वाल 1344 हिजरी को ही मदीना-ए-मुनव्वरा में जन्नतुल बकी में हजरत मोहम्मद मुस्तफा स. की बेटी जनाब फातमा जहरा स. की मजार गिरा दी गई थी। रसूल की बेटी की मजार के साथ ही यहां इमाम हसन, इमाम जैनुल आबेदीन, इमाम मोहम्मद बाक़िर और इमाम जाफर सादिक अ. के भी रौजे थे।




Mira Road: जन्नतुल बक़ी (Jannat ul Baqi) के विध्वंस के 100 साल पुरे होने पर शुक्रवार को शिया समुदाय द्वारा नमाज़े जुमा के बाद हैदरी जामा मस्जिद के बाहर मौलाना हसन इमाम साहेब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। नमाज़े जुमा के बाद प्रदर्शनकारी आले सऊद की बर्बरता और अत्याचार का विरोध करते हुए मस्जिद से बाहर आये। मस्जिद के बाहर सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ जिसमें जन्नतुल बक़ी के विध्वंस के 100 साल पूरे होने पर प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र और भारत सरकार के माध्यम से सऊदी सरकार से जन्नतुल बक़ी के पुनः निर्माण की मांग की।
आठ शव्वाल 1344 हिजरी को ही मदीना-ए-मुनव्वरा में जन्नतुल बकी में हजरत मोहम्मद मुस्तफा स. की बेटी जनाब फातमा जहरा स. की मजार गिरा दी गई थी। रसूल की बेटी की मजार के साथ ही यहां इमाम हसन, इमाम जैनुल आबेदीन, इमाम मोहम्मद बाक़िर और इमाम जाफर सादिक अ. के भी रौजे थे।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए हैदरी जामा मस्जिद के इमाम ए जुमा वल जमात मौलाना सैय्यद हसन इमाम ने कहा कि ज़ुल्म और आतंकवाद के 100 साल पूरे हुए हैं, इसलिए सभी मुसलमानों को एकजुट होकर आले सऊद के ख़िलाफ़ और जन्नतुल बक़ी के पुनः निर्माण के लिए विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। तक़रीर के दौरान मौलाना ने कहा कि जन्नतुल बक़ी के साथ मुसलमानों की आस्था जुड़ी हुई है और इसके ऐतिहासिक प्रमाण भी मौजूद है। विभिन्न सफर नामों में इतिहास की किताबों में और पुरानी तस्वीरों में, जन्नतुल बक़ी में कब्रों के ऊपर मज़ारों के बने होने के प्रमाण मिलते हैं। इसीलिए हम भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से सऊदी तानाशाहों से मांग करते हैं कि जन्नतुल बक़ी के पुनः निर्माण की अनुमति दी जाये।
अमेरिका और इज़राइल की परश्तिश
मौलाना ने कहा कि वहाबियत ने मुसलमानों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, उनके विचारों के अनुसार शियों या सुन्नियों (जो शिर्क करते हैं) का क़त्ल जाएज़ है। उनके फतवे किताबों और इंटरनेट पर मौजूद हैं। सिर्फ़ शियों या सुन्नियों का क़त्ल नहीं, जो भी उनकी विचारधारा के ख़िलाफ़ हैं, उसके क़त्ल का फतवा मौजूद है, जिसने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है।
नमाज़ियों को मौलाना ने कहा कि इब्ने तैमियाह के विचारों और अब्दुल वहाब के फतवों के आधार पर ISIS जैसा आतंकवादी संगठन वजूद में आया। ISIS को भी उन्हीं ताकतों ने जन्म दिया था जिन ताकतों ने वहाबियत, बहाइयत और अन्य गैर-इस्लामिक संप्रदायों को जन्म दिया था, यानि की अमेरिका और इज़राइल। ये अल्लाह और प्यारे नबी (सअवव) के बदले अपने आक़ा अमेरिका और इज़राइल की परश्तिश करते हैं और उनके कहे पर चलते हैं।
मौलाना ने कहा कि अब जबकि ईरान और सऊदी अरब के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि ईरानी सरकार की मदद से बहुत जल्द जन्नतुल बक़ी में रौज़ों का निर्माण कराया जायेगा। मौलाना ने कहा कि 90 फीसदी से ज़्यादा मुसलमान वहाबी विचारधारा को स्वीकार नहीं करते हैं, वो सभी अहलेबैते रसूल अ.स से अक़ीदत रखते हैं, इसलिए मुसलमानो की अक्सरियत की अक़ीदत का एहतेराम सब पर फ़र्ज़ हैं।
किस किस की मज़ार है जन्नतुल बक़ी में
मौलाना ने कहा कि सभी मुसलमानों को संयुक्त रूप से रसूले ख़ुदा (स.अ.व) की एकलौती बेटी हज़रत फ़ातिमा ज़हरा(स.अ), अइम्माए मासूमीन (अ.स), रसूले ख़ुदा की पत्नियों और उनके सहाबियों के पवित्र मज़ारों के पुनः निर्माण की मांग करनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में लोगों ने तामीर करो, तामीर करो के नारे के साथ साथ मुसलमानों के दुश्मन और ज़ुल्म और ज़ालिम का साथ देने वालों के विरुद्ध बद्दुआ की। जन्नतुल बक़ी से जुड़ी प्लेकार्ड लिए सैकड़ों नमाज़ियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपनी बाँहों पर काली पट्टी बाँध कर विरोध जताया।
रसूल की बेटी का रौजा गिराने पर मजलिस
इस मौके पर बाद नमाज़ ए मगराबैंन एक मजलिस का इनकाद किया गया। फर्श ए अज़ा पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना नसीर आज़मी ने कहा कि ब्रिटेन ने मुसलमानों को बांटने और उन्हें उन्ही के हाथों क़त्ल करने के इरादे से तकफ़ीरीयत और वहाबियत को जन्म दिया था। इस्लाम में जितने भी संप्रदाय ब्रिटेन के माध्यम से अस्तित्व में आए, उन्होंने इस्लामी शिक्षाओं के नाम पर ख़ुराफ़ात, ज़ुल्म और दहशत को बढ़ावा दिया। चाहे वो बाबियत और बहाइयत हो या फिर ख़ादीयानियत और वहाबियत हो।
उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले तथाकथित मुफ्तियों से फतवा लेकर जन्नतुल बक़ी में रसूले ख़ुदा (स.अ.व) की बेटी हज़रत फ़ातिमा ज़हरा (स.अ), अइम्माए मासूमीन (अ.स), रसूल अल्लाह की बीवियों (स.अ.व), रसूल अल्लाह के सहाबियों की क़ब्रों को मिस्मार कर दिया गया था। आज तक सऊदी अरब में ज़ुल्म और आतंक का सिलसिला जारी है। इसलिए हम मांग करते हैं कि जन्नतुल बक़ी का पुनः निर्माण कराया जाए। भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र इस संबंध में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही ईरानी सरकार जिसका हाल ही में सऊदी सरकार के साथ राजनयिक समझौते हुआ हैं, वो भी जन्नतुल बक़ी के पुनः निर्माण के लिए कोशिश करे। अंत में मौलाना ने हज़रत फ़ातिमा ज़हरा (स.अ) के मसाएब भी बयान किये।
इससे पहले मौलाना हसन इमाम ने तक़रीर करते हुए आले सऊद और मुहम्मद बिन अब्दुल वहाब के पूरे इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने वहाबियत और तकफ़ीरियत की विचारधारा और उससे पहुंची क्षति के बारे में भी नमाज़ियों को बताया।